आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल वाली कॉल से रहें अलर्ट, बुजुर्ग महिला के साथ हुआ 20.25 करोड़ रुपये का फ्रॉड old lady from mumbai loses more than rupees 20 crores in aadhaar card scam, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़old lady from mumbai loses more than rupees 20 crores in aadhaar card scam

आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल वाली कॉल से रहें अलर्ट, बुजुर्ग महिला के साथ हुआ 20.25 करोड़ रुपये का फ्रॉड

आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल का झांसा देकर एक 86 साल की महिला को साइबर क्रिमिनल्स ने अपने जाल में फंसा कर 20.25 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। जालसाजों ने महिला को पुलिस अधिकारी के तौर पर फोन किया था।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 12:53 PM
share Share
Follow Us on
आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल वाली कॉल से रहें अलर्ट, बुजुर्ग महिला के साथ हुआ 20.25 करोड़ रुपये का फ्रॉड

आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल का झांसा देकर एक बुजुर्ग महिला के साथ बड़ा फ्रॉड हुआ है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई की रहने वाली एक 86 साल की महिला को साइबर क्रिमिनल्स ने अपने जाल में फंसा कर 20.25 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। रिपोर्ट की मानें तो महिला को जालसाजों ने कथित तौर पर पुलिस अधिकारी के तौर पर फोन किया और कहा कि उनके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो रहा है। साइबर क्रिमिनल्स ने महिला से कहा कि उनके आधार कार्ड और पर्सनल डीटेल का इस्तेमाल करके नया बैंक अकाउंट खोला गया है। इसके बाद जालसाजों ने महिला को बताया कि उनके नाम पर खुले बैंक अकाउंट से गैरकानूनी गतिविधियों के लिए पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं।

पीड़ित को किया डिजिटल अरेस्ट

महिला उस वक्त और घबरा गईं जब स्कैमर्स ने उनसे कहा कि उनके खिलाफ केस दर्ज होगा और इसमें उनकी फैमिली का भी नाम जोड़ा जाएगा। स्कैम के इस पूरे खेल के दौरान पीड़ित महिला को स्कैमर्स ने डिजिटल अरेस्ट कर लिया था, ताकि वे किसी और को इसकी जानकारी न दे सकें। साथ ही जालसाजों ने केस खत्म करने के लिए महिला से अलग-अलग बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा।

पकड़े गए साइबर क्रिमिनल

रिपोर्ट के अनुसार विक्टिम ने साइबर क्रिमिनल्स के कहने पर 26 दिसंबर 2024 से 3 मार्च 2025 के बीच अलग-अलग अकाउंट में 20.25 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। पीड़ित को जैसे ही लगा कि उनके साथ फ्रॉड हो रहा है, उन्होंने तुरंत पुलिस में इसकी शिकायत की। रिपोर्ट की मानें तो पुलिस ने मनी ट्रांसफर को ट्रैक कर लिया है और जालसाजों को भी हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:वनप्लस का कमाल, 70 दिन के अंदर बिक गए 10 लाख से ज्यादा फोन, गजब हैं फीचर

आधार स्कैम से खुद को ऐसे रखें सेफ

आधार स्कैम से खुद को सेफ रखने के लिए हमेशा यह याद रखें कि UIDAI की तरफ से कभी भी यूजर्स को कॉल नहीं किया जाता। ऐसे भी अगर आपके पास ऐसी कोई भी कॉल आती है, तो अपनी निजी जानकारी और ओटीपी या डिवाइस का रिमोट ऐक्सेस कॉलर को न दें। ऐसी किसी भी कॉल की शिकायत तुरंत टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1947 पर करें। आप चाहें, तो help@uidai.gov.in पर ईमेल करके भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।