Jio लाया कमाल का अनलिमिटेड ऑफर, 90 दिन जियो हॉटस्टार और 50 दिन वाई-फाई फ्री
यह ऑफर अपकमिंग क्रिकेट सीजन के लिए आया है। ऑफर में टीवी और मोबाइल पर 90 दिन के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस दिया जा रहा है। साथ ही कंपनी जियो फाइबर और एयर फाइबर का 50 दिन के लिए फ्री ट्रायल कनेक्शन भी दे रही है।

जियो (Jio) अपने यूजर्स के लिए तगड़ा अनलिमिटेड ऑफर लाया है। यह ऑफर अपकमिंग क्रिकेट सीजन के लिए आया है। यह जियो के मौजूदा और नए जियो सिम यूजर्स के लिए है। जियो के इस ऑफर का फायदा 299 रुपये और इससे ऊपर के प्लान के साथ उठाया जा सकता है। अनलिमिटेड ऑफर में कंपनी 4K रेजॉलूशन में टीवी और मोबाइल पर 90 दिन के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस दे रही है।
साथ ही कंपनी इस ऑफर में घरों के लिए जियो फाइबर और एयर फाइबर का 50 दिन के लिए फ्री ट्रायल कनेक्शन भी दे रही है। जियो एयर फाइबर में यूजर्स को 800 से ज्यादा टीवी चैनल, 11 से ज्यादा ओटीटी ऐप और अनलिमिटेड वाई-फाई के साथ बहुत कुछ फ्री मिलेगा।

22 मार्च 2025 से ऐक्टिवेट होगा पैक
जियो का यह ऑफर 17 मार्च से 31 मार्च 2025 तक के लिए है। इस ऑफर के लिए मौजूदा जियो यूजर्स को 299 रुपये (1.5जीबी डेटा रोज या ज्यादा) या इससे ज्यादा की कीमत वाले प्लान से रिचार्ज कराना होगा। नए यूजर्स को इस ऑफर के लिए नया जियो सिम लेकर 299 रुपये या इससे ऊपर के प्लान से रिचार्ज कराना होगा।
इस ऑफर की ज्यादा जानकारी के लिए 60008-60008 पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं। अगर आपने 17 मार्च से पहले अपना नंबर रिचार्ज किया है, तो आप 100 रुपये के ऐड-ऑन पैक को चुन सकते हैं। जियो हॉटस्टार पैक 22 मार्च 2025 (आईपीएल क्रिकेट सीजन के शुरुआती मैच के दिन) से ऐक्टिवेट होगा और 90 दिन तक वैलिड रहेगा।
लॉन्च किया नया डेटा पैक
जियो ने हाल में यूजर्स के लिए नया डेटा पैक लॉन्च किया है। इस डेटा पैक की कीमत 100 रुपये है। कंपनी का यह प्लान 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इंटरनेट यूज करने के लिए इस प्लान में टोटल 5जीबी डेटा दिया जा रहा है। प्लान की खास बात है कि इसमें कंपनी 90 दिन के लिए जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। प्लान में आपको फ्री कॉलिंग या एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।