Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best room heaters to buy under 1500 rupees on Amazon here is the list

कम खर्च में छूमंतर होगी ठंड, ₹1500 से कम में मिल रहे हैं ये रूम हीटर; देखें लिस्ट

कम कीमत पर दमदार रूम हीटर्स खरीदने का मौका ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रहा है। इस लिस्ट में Orient से लेकर Usha तक के मॉडल्स शामिल हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 10:05 AM
share Share
Follow Us on

सर्दियों का मौसम आ गया है, और ऐसे में एक अच्छे रूम हीटर की जरूरत हर किसी को होती है। बाजार में कई तरह के रूम हीटर मौजूद हैं, लेकिन अगर आप कम बजट में एक अच्छा हीटर ढूंढ रहे हैं, तो Amazon पर आपको कई विकल्प मिल जाएंगे। हम आपको 1500 रुपये से कम में मिलने वाले कुछ बेहतरीन रूम हीटर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें से बेस्ट का चुनाव किया जा सकता है।

Orient Electric Areva Portable Room Heater

पूरे 2000W क्षमता वाला यह हीटर डिस्काउंट के बाद 1,499 रुपये कीमत पर मिल रहा है। इसमें दो हीटिंग मोड्स दिए गए हैं और एडवांस्ड ओवरहीट प्रोटेक्शन दिया गया है। इसपर 1 साल की वारंटी भी मिल रही है और यह हॉरिजेंटल और वर्टिकल माउंट के साथ आता है।

Vismac Room Fan Heater

फैन हीटर पर 56 प्रतिशत फ्लैट डिस्काउंट और 2 प्रतिशत कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। इसके बाद हीटर को 1089 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसमें दो एडजस्टेबल हीट सेटिंग्स मोड और क्विक-वॉर्म सपोर्ट मिलता है। यह केवल 450 ग्राम का है और 1500W क्षमता के साथ हीटिंग देता है।

ये भी पढ़ें:ठंड से खराब हो सकता है आपका स्मार्टफोन, सर्दी के मौसम में रखें इन बातों का ध्यान

USHA (3002) 800-Watt Quartz Room Heater

अमेजन पर यह हीटर 1279 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर मिल रहा है। यह हीटर 800 वॉट का है और यह क्वार्ट्ज हीटिंग टेक ऑफर करता है। यह जल्दी गर्म होता है और इसमें दो हीटिंग सेटिंग्स मिल रही हैं। इसमें दो हीटिंग रॉड्स दिए गए हैं और यह छोटा रूम चंद मिनट में गर्म कर देता है।

Orpat OEH-1220 2000-Watt Fan Heater

हीटर को 1249 रुपये कीमत पर खरीदने का मौका Amazon पर दिया जा रहा है। यह हीटर 2000 वॉट का है और फैन हीटिंग टेक्नोलॉजी ऑफऱ करता है। यह बड़े कमरों को भी जल्दी गर्म कर सकता है। इसमें दो हीटिंग सेटिंग्स और एक थर्मोस्टेट दिया गया है।

ये भी पढ़ें:ठंड में जानलेवा साबित हो सकता है हीटर का इस्तेमाल, कहीं आप अनजान तो नहीं?

Amazon Brand – Solimo 2000-Watt ISI certified Room Heater

डिस्काउंट के बाद इस हीटर को केवल 1049 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। कॉम्पैक्ट साइज वाला यह हीटर 2000 वॉट का है और यह ISI से सर्टिफाइड है। यह हीटर फैन हीटिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है और इसमें दो हीटिंग सेटिंग्स मिल रही है।

ध्यान रह, हीटर खरीदते समय, अपनी जरूरतों के हिसाब से सही हीटर का चुनाव करें। हीटर में सेफ्टी फीचर्स की जांच करें, जैसे कि ऑटो-शटऑफ और टिप-ओवर स्विच होना चाहिए। इसके अलावा हीटर की वारंटी और सर्विस के बारे में भी जानकारी जुटाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें