Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best premium smartwatch models you can buy this new year list includes Garmin to samsung

न्यू ईयर 2025 पर लें फिट रहने का संकल्प, खरीदें नई प्रीमियम स्मार्टवॉच; टॉप लिस्ट

अगर नए साल पर प्रीमियम स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो कई विकल्पों में से चुनाव करना बेहतर होगा। हम बेस्ट प्रीमियम वियरबेल्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिससे आपके लिए चुनना आसान हो जाए।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 08:33 PM
share Share
Follow Us on

नया साल एक नई शुरुआत माना जाता है और क्यों ना इस नई शुरुआत को एक नई, शानदार और फीचर-पैक्ड स्मार्टवॉच के साथ मनाया जाए? 2025 के आने के साथ ही स्मार्टवॉच टेक्नोलॉजी कहीं आगे बढ़ चुकी है, जहां स्टाइल, परफॉर्मेंस और हेल्थ फीचर्स सब एकसाथ देखने को मिल रहे हैं। अगर आप नए साल पर फिट रहने का संकल्प लेते हुए एक प्रीमियम स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। हम आपको उन स्मार्टवॉचेज की जानकारी दे रहे हैं, जो प्रीमियम बिल्ड और फीचर्स ऑफर करती हैं।

Samsung Galaxy Watch 7

सैमसंग की पावरफुल स्मार्टवॉच में डुअल GPS सपोर्ट दिया गया है और आर्मर एल्युमिनियम बिल्ड के साथ सैफायर ग्लास की सुरक्षा इसके डिस्प्ले पर मिलती है। 5ATM होने के चलते इस वियरेबल को पहनकर स्विमिंग की जा सकती है। यह IP68 रेटिंग ऑफर करती है और इसमें 44mm डायल के अलावा 3nm प्रोसेसर मिलता है और WearOS पर बेस्ड सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। यह Amazon पर 29,999 रुपये में मिल रही है।

ये भी पढ़ें:आधे से कम कीमत पर Samsung Galaxy Watch, इस मॉडल पर सबसे बड़ी छूट

Huawei Watch GT 4

कम बजट में अच्छी स्मार्टवॉच चाहिए तो इस वियरेबल को 16,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस वियरेबल में 46mm का बड़ा डायल मिलता है और फुल चार्ज के बाद इससे 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है। केवल 48 ग्राम वजन वाली इस स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन मैप्स मिलते हैं और ढेरों हेल्थ फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। यह वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग के अलावा यूजर्स को उनकी मनपसंद ऐप डाउनलोड करने का विकल्प भी देती है और इसमें ऑप्टिमाइज्ड इंटरफेस दिया गया है।

Garmin

Garmin Forerunner 265

गार्मिन की प्रीमियम स्मार्टवॉच ढेरों हेल्थ और फिटनेस फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ स्लीप, हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर और डेली वर्कआउट को मॉनीटर करने का विकल्प मिल रहा है। GPS मोड में इससे 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। वहीं यह स्मार्टवॉच मोड में 15 दिनों तक की बैटरी (42mm डायल वाली Forerunner 265S में) ऑफर कर सकती है। इस वॉच में 30 से ज्यादा बिल्ट-इन ऐक्टिविटी प्रोफाइल्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 50,490 रुपये रखी गई है।

 

ये भी पढ़ें:नए साल पर तेजी से बढ़ रहे हैं ऑनलाइन स्कैम, कहीं आपको भी ना लग जाए चूना

Google Pixel Watch 3

क्लीन WearOS एक्सपीरियंस ऑफर करने वाली इस स्मार्टवॉच में मिनिमल डिजाइन मिलता है और 45mm डायल दिया गया है। इसमें कस्टम 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा वाला LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 2000nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसमें ढेरों गूगल ऐप्स का सपोर्ट और एडवांस्ड हेल्थ एंड फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स मिल जाते हैं। कई कलर ऑप्शंस में आने वाली इस वॉच को Flipkart से 43,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Garmin

Garmin Instinct 2

रगेड बिल्ड के साथ आने वाली इस स्मार्टवॉच में मोनोक्रोम डिस्प्ले दिया गया है और 10 ATM वाटर रेसिस्टेंस मिल जाता है। केवल 52 ग्राम वजन वाली इस वॉच में सिलिकॉन स्ट्रैप मिलता है और दो अलग-अलग डायल साइज में आती है। इसमें सोलर और नॉन-सोलर दोनों वर्जन मिलते हैं। नॉन-सोलर वर्जन से स्मार्टवॉच मोड में 14 दिन और GPS मोड में 16 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है। इसके अलावा सोलर चार्जिंग के साथ स्मार्टवॉच मोड में 28 दिन और GPS मोड में 48 घंटे तक की बैटरी मिल सकती है। पहले वर्जन की कीमत 33,490 रुपये और सोलर वर्जन की कीमत 44,990 रुपये रखी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें