Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Online Scams and frauds are on the rise during new year 2025 celebration Here is how to stay safe

नए साल पर तेजी से बढ़ रहे हैं ऑनलाइन स्कैम, कहीं आपको भी ना लग जाए चूना

नए साल के मौके पर ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम्स के मामले भी तेजी से बढ़ने वाले हैं। ऐसे में आपको अलर्ट रहना चाहिए, जिससे आपको खुद को और बाकियों को इनसे सुरक्षित रख सकें।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 10:16 AM
share Share
Follow Us on

नया साल खुशियों और सेलिब्रेशन का मौका होता है, लेकिन इसी दौरान साइबर क्रिमिनल्स भी ऐक्टिव हो जाते हैं और इंटरनेट यूजर्स को निशाना बनाने के नए-नए तरीके आजमाते हैं। आजकल नए साल की शुभकामनाओं के बहाने साइबर फ्रॉड और स्कैम्स के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिनमें अनजान नंबरों से भेजे गए मेसेजेस में खास ऑफर्स या गिफ्ट्स का लालच दिया जाता है। इन मेसेजेस में अक्सर ऐसे लिंक होते हैं जिन पर क्लिक करते ही आपका पर्सनल डाटा चोरी हो सकता है या आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाले जा सकते हैं। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें और कुछ बातों का ध्यान रखें।

साइबर क्रिमिनल्स अलग-अलग तरीकों से आपको निशाना बना सकते हैं। वे आपको फेक वेबसाइट्स पर भेज सकते हैं जो बिल्कुल असली जैसी दिखती हैं। वहां आपसे आपकी पर्सनल जानकारी जैसे कि नाम, पता, फोन नंबर, ईमेल ID, बैंक अकाउंट नंबर और क्रेडिट कार्ड डीटेल्स वगैरह भरने को कहा जा सकता है। इस जानकारी की मदद से स्कैमर्स आपकी पहचान चुराने, बैंक अकाउंट खाली करने, या आपके नाम पर फेक अकाउंट्स बनाने के लिए कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें:एयरप्लेन मोड से बचा सकते हैं फोन की बैटरी, क्या आपको पता है यह ट्रिक

ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें स्कैमर्स आपको ऐसे ऐप्स डाउनलोड करने के लिए कह सकते हैं, जिनमें मालवेयर हो सकता है। यह मालवेयर आपके फोन या कंप्यूटर को इनफेक्ट कर सकता है और आपकी जासूसी करने के अलावा आपके डाटा को नुकसान पहुंचा सकता है।

सोशल मीडिया पर भी रहें एक्सट्रा अलर्ट

नए साल के मौके पर आपको सोशल मीडिया पर भी अलर्ट रहने की जरूरत है। साइबर क्रिमिनल फेक प्रोफाइल बनाकर या हैक किए गए अकाउंट्स का यूज कर सकते हैं। वे आपका दोस्त बनकर पैसे मांग सकते हैं, या फिर आपको फेक ऑफर्स या गिफ्ट्स के मेसेज भेज सकते हैं। वे आपको ऐसे मेसेज भी भेज सकते हैं जिनमें डरावने दावे किए गए हों या झूठी जानकारी दी गई हो, जिनका मकसद आपको डराना या भ्रमित करके फंसाना हो सकता है। किसी भी अनजान व्यक्ति से दोस्ती करने या किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले सावधानी बरतें।

ये भी पढ़ें:ठंड से खराब हो सकता है आपका स्मार्टफोन, सर्दी के मौसम में रखें इन बातों का ध्यान

इन बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी

हम कुछ सुझाव दे रहे हैं, जिनके साथ आप नए साल पर साइबर स्कैम्स या फ्रॉड्स से बच सकते हैं,

  1. अनजान मेसेजेस से सावधान रहें: किसी भी अनजान नंबर से आए मेसेज को ना ओपेन करें, खासकर अगर उसमें कोई लिंक हो या कोई ऑफर दिया गया हो।

2. लिंक्स पर क्लिक न करें: किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, भले ही वह किसी परिचित यूदर या दोस्त ने भेजा हो। लिंक पर क्लिक करने से पहले, चेक कर लें कि क्या वह सही वेबसाइट पर जा रहा है।

3. अपनी पर्सनल जानकारी शेयर ना करें: आपको किसी वेबसाइट या ऐप पर अपनी पर्सनल जानकारी जैसे कि नाम, पता, फोन नंबर, ईमेल ID, बैंक अकाउंट नंबर, और क्रेडिट कार्ड डीटेल्स शेयर नहीं करने हैं, जब तक कि आप पूरी तरह से तय ना करें लें कि वह सुरक्षित है।

4. मजबूत पासवर्ड का यूज करें: अपने सभी ऑनलाइन अकाउंट्स के लिए मजबूत और अलग-अलग पासवर्ड यूज करें। पासवर्ड में लेटर्स, नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर्स सभी होने चाहिए।

5. एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें: अपने कंप्यूटर और फोन में एंटीवायरस सॉफ्यवेयर इंस्टॉल करें और इसे नियमित रूप से अपडेट भी करते रहें।

6. फ्रॉड को तुरंत रिपोर्ट करें: अगर आपको लगता है कि आप किसी फ्रॉड या स्कैम का शिकार हुए हैं, तो तुरंत पुलिस और साइबर क्राइम हेल्पलाइन को रिपोर्ट करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें