ऑफर: सबसे सस्ते में बीच से मुड़ने वाला 5G फोन, दो डिस्प्ले और 32MP सेल्फी कैमरा
ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से बीच से मुड़ने वाला स्मार्टफोन Tecno Phantom V Flip 5G खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इसे 30 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।
स्मार्टफोन मार्केट में आए दिन नए इनोवेशंस देखने को मिलते हैं और इनमें से कुछ यूजर्स की ओर से खूब पसंद किए जा रहे हैं। फोल्डेबल स्मार्टफोन्स ऐसे ही इनोवेशंस में से एक है और इसका बड़ा यूजरबेस तैयार हो रहा है। ज्यादातर फोल्डेबल फोन प्रीमियम प्राइस-पॉइंट पर मिल रहे हैं, ऐसे में हर कोई आसानी से मुड़ने वाले डिस्प्ले वाला फोन नहीं खरीद सकता है। हम ऐसी डील लेकर आए हैं, जो आपको मिडरेंज प्राइस पर फोल्डेबल फोन Tecno Phantom V Flip 5G ऑफर कर रही है।
Tecno Phantom V Flip 5G एक क्लैमशेल स्टाइल में फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन है और इसमें दो डिस्प्ले मिलते हैं। साथ ही यह डिवाइस पावरफुल कैमरा सेटअप के साथ आता है और इसके बॉक्स में ही केस भी दिया गया है। खास बात यह है कि इस फोन का कवप डिस्प्ले गोल है और एक रिंग के अंदर दिखाई देता है, जिसके चलते यह देखने में और भी प्रीमियम लगता है। Tecno Phantom V Flip 5G को 50 हजार रुपये के करीब कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अब यह 30 हजार रुपये से कम में मिल रहा है।
ऑफर्स के साथ सस्ते में Phantom V Flip 5G
भारतीय मार्केट में Tecno Phantom V Flip 5G को 49,999 रुपये के अर्ली बर्ड प्राइस पर लॉन्च किया गया था लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर यह डिवाइस इन दिनों 28,999 रुपये में लिस्टेड है। इस फोन के लिए SBI Credit Cards से भुगतान करने पर 1000 रुपये की छूट मिल रही है और इसकी कीमत 27,999 रुपये रह जाएगी। ग्राहकों को पुराना फोन एक्सचेंज करने पर अधिकतम 27,350 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल सकता है।
बता दें, एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। इसके अलावा आप बैंक कार्ड डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर दोनों का फायदा एकसाथ नहीं ले सकते।
ऐसे हैं Phantom V Flip 5G के स्पेसिफिकेशंस
फोल्डेबल स्मार्टफोन में 6.9 इंच का फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और 1.32 इंच का सेकेंडरी AMOLED डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। इसमें MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है। बैक पैनल पर 64MP प्राइमरी कैमरा सेटअप के अलावा इसमें सामने 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की 4000mAh क्षमता वाली बैटरी को 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और यह केवल 10 मिनट में जीरो से 33 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।