फटाफट बनेगी गरम चाय और कॉफी, 500 रुपये से कम में खरीदें नया इलेक्ट्रिक केटल; डील्स
ठंड के मौसम में पानी गर्म करने से लेकर चाय, सूप या नूडल्स बनाने जैसे काम इलेक्ट्रिक केटल की मदद से आसानी से किए जा सकते हैं। हम 500 रुपये से कम में मिल रहीं इलेक्ट्रिक केटल्स की लिस्ट लेकर आए हैं।
ठंड का मौसम हो तो गर्मागर्म चाय पीने का मजा ही कुछ और होता है। हालांकि चाय पीना जितना अच्छा लगता है, उसे बनाना उतना मजेदार नहीं। ऐसे मौके पर इलेक्ट्रिक केटल्स काम आते हैं, जिनमें फटाफट चाय, कॉफी या नूडल्स बनाए जा सकते हैं। साथ ही पानी गर्म करना भी चुटकियों का काम हो जाता है। अगर आपके पास अब तक इलेक्ट्रिक केटल नहीं है, तो हम 500 रुपये से कम में बेस्ट केटल डील्स लेकर आए हैं। आप नीचे बताए गए मॉडल्स में से अपने लिए बेस्ट का चुनाव कर सकते हैं।
Indo 1.8 Ltr Multi Cook Electric Kettle with light Indicator
केवल दो-तीन मिनट में पानी गर्म करने वाला यह केटल 1.8 लीटर क्षमता के साथ आता है और इसमें सेफ्टी लाइट इंडिकेटर भी दिया गया है। स्टील बॉडी वाले इस इलेक्ट्रिक केटल पर 70 प्रतिशत से ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है और इसे Amazon से केवल 499 रुपये में खरीदा जा सकता है। केटल में हैंडल पर ही ऑन-ऑफ स्विच दिया गया है।
ZOOV 2 Liter Electric Kettle with Stainless Steel Body for Boiling
एक बार में ढेर सारा पानी गर्म करना हो, या नूडल्स बनाने हों, ZOOV का इलेक्ट्रिक केटल 2 लीटर क्षमता के साथ ये काम आसानी से कर सकता है। ज्यादा क्षमता के बावजूद यह भारी नहीं है और इसका वजन केवल 250 ग्राम है। यह इलेक्ट्रिक केटल अपने लिस्टेड प्राइस से करीब आधी कीमत में मिल रहा है और 449 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है।
Longway Kestro 1.5 Ltr Electric Kettle with Stainless Steel
आपको कॉम्पैक्ट साइज वाला इलेक्ट्रिक केटल चाहिए तो यह अच्छा विकल्प है और Amazon से करीब 60 प्रतिशत डिस्काउंट के चलते इसे 489 रुपये में खरीदा जा सकता है। 1.5 लीटर क्षमता वाले इस केटल में 1500W की पावर मिलती है और यह मजबूत बिल्ड-क्वॉलिटी के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि इसमें चाय-कॉफी के अलावा नूडल्स और सूप वगैरह भी आसानी से बनाए जा सकते हैं।
आप इलेक्ट्रिक केटल का चुनाव करते वक्त सेफ्टी फीचर्स पर ध्यान दें और तय करें कि ब्रैंड की ओर से इसपर वारंटी ऑफर की जा रही है या नहीं। यह केटल खासकर उन लोगों के लिए बहुत काम का साबित होता है, जो हॉस्टल-PG में या फिर अकेले रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।