Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best budget earbuds with ANC and 50 hours of playtime launched know price and features

सस्ते में लॉन्च हुए धांसू इयरबड्स, फुल चार्ज पर 50 घंटे तक सुनाएंगे नॉन-स्टॉप म्यूजिक

बजट सेगमेंट में दमदार फीचर्स वाले इयरबड्स टेक ब्रैंड itel की ओर से लॉन्च किए गए हैं। itel Buds Ace ANC में नॉइस कैंसिलेशन के साथ बेहतरीन कॉलिंग अनुभव और लंबी बैटरी लाइफ दोनों का फायदा दिया जाएगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 July 2024 02:01 PM
share Share

भारतीय एक्सेसरीज ब्रैंड itel ने मार्केट में अपने नए इयरबड्स itel Buds Ace ANC नाम से लॉन्च कर दिए हैं। इन इयरबड्स में जबरदस्त 25dB ANC (ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन) का सपोर्ट दिया गया है और बिल्ट-इन माइक्रोफोन के साथ बेहतरीन कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलता है। इन इयरबड्स को इनोवेटिव डिजाइन के साथ और प्रीमियम ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार किया गया है।

नए itel Buds Ace ANC में दो माइक्रोफोन ENC (इनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन) सपोर्ट के साथ दिए गए हैं, जिससे एक्सटर्नल नॉइस को आसानी से कम किया जा सकता है। इसके अलावा इन इयरबड्स में टाइप-C फास्ट चार्जिंग मिलती है और केवल 10 मिनट इन इयरबड्स को चार्ज करने पर 180 मिनट्स का प्लेटाइम मिल जाता है। इसके अलावा 500mAh बैटरी को फुल चार्ज करने पर 50 घंटे तक का बैकअप मिलेगा।

 

ये भी पढ़े:500 रुपये से कम में मिलने लगे बेस्ट इयरफोन्स, लिस्ट में boAt और JBL सब शामिल

ऐसे हैं itel Buds Ace ANC के फीचर्स

इयरबड्स में 25dB ANC सपोर्ट के अलावा ब्लूटूथ वर्जन 5.3 कनेक्टिविटी मिल जाती है। 10mm ड्राइवर साइज वाले इन इयरबड्स में 60ms लो-लेटेंसी का फायदा भी दिया जा रहा है। वॉइस ऐक्टिवेशन सपोर्ट वाले इन इयरबड्स में IPX5 वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग मिल जाती है। बड्स में 40mAh बैटरी और केस में 500mAh बैटरी क्षमता मिलती है और ये टच कंट्रोल्स भी ऑफर करते हैं।

ये भी पढ़े:boAt के नए इयरफोन्स केवल 999 रुपये में, ANC का सपोर्ट और टाइप-C पोर्ट

इतनी है itel Buds Ace ANC की कीमत

नए इयरबड्स की कीमत भारतीय मार्केट में केवल 1,399 रुपये रखी गई है और इसे तीन अलग-अलग कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें