500 रुपये से कम में मिलने लगे बेस्ट इयरफोन्स, लिस्ट में boAt और JBL सब शामिल
अगर आप कम कीमत पर इयरफोन्स ऑर्डर करना चाहते हैं तो Amazon पर कई मॉडल्स 500 रुपये से भी कम में मिल रहे हैं। आप चाहें तो बेहद कम कीमत पर JBL और boAt जैसे ब्रैंड्स के इयरफोन्स मंगा सकते हैं।
म्यूजिक सुनने वाले यूजर्स को अच्छे से पता है कि वायर्ड इयरफोन्स वायरलेस इयरबड्स या फिर नेकबैंड्स के मुकाबले बेहतर क्यों होते हैं। सबसे बड़ी बात कि इन्हें बार-बार चार्ज करने का झंझट नहीं होता और लंबे वक्त तक आपके बैग या पर्स में पड़े रहने पर भी ये खराब नहीं होते। आप खासकर सफर के दौरान इन्हें जब चाहें प्लग करें और म्यूजिक सुनें। कॉलिंग के लिए भी वायर्ड इयरफोन्स बेहतर हैं। खास बात यह है कि आप 500 रुपये से कम कीमत में वायर्ड इयरफोन्स खरीद सकते हैं।
वायर्ड इयरफोन्स के साथ ऑडियो तुरंत सुनाई देता है और ब्लूटूथ इयरबड्स की तरह लेटेंसी की दिक्कत नहीं आती। अगर आप भी विकल्प के तौर पर वायर्ड इयरफोन्स खरीदना चाहें तो boAt से लेकर Boult तक सभी ऐसे विकल्प दे रहे हैं। अब 3.5mm जैक के अलावा टाइप-C कनेक्टर भी इयरफोन्स में मिलने लगा है। हम आपके लिए बेस्ट वायर्ड इयरफोन्स डील्स लेकर आए हैं, जिससे सही इयरफोन का चुनाव आसान हो जाए।
boAt BassHeads
बोट के ये वायर्ड इयरफोन्स Hawk डिजाइन से इंस्पायर्ड हैं और 10mm डायनमिक ड्राइवर 16-ohm स्पीकर रेसिस्टेंस के साथ बेहतरीन इमर्सिव अनुभव मिलता है। इन इयरफोन्स में 1.2 मीटर की मजबूत और फ्लेक्सिबल केवल दी गई है। साथ ही इनके साथ अलग-अलग साइज वाले इयरटिप्स मिलते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से इन इयरफोन्स को केवल 348 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है।
Boult Audio BassBuds X1
बोल्ट इयरबड्स में एर्गोनॉमिकली डिजाइन वाले एयरोस्पेस-ग्रेड AL एलॉय ड्राइवर्स दिए गए हैं और कॉलिंग से लेकर म्यूजिक प्लेबैक तक के लिए ये जबरदस्त हैं। इनमें 3D HD साउंड क्वॉलिटी मिलती है और ये IPX5 वाटर रेसिस्टेंस भी ऑफर करता है। इनमें कंपनी की खास Neodymium टेक्नोलॉजी दी गई है। बिल्ट-इन माइक के साथ इनमें वर्चुअल असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है और इनकी कीमत 349 रुपये है।
JBL C50HI
यूजर्स को इस वायर्ड इयरफोन के साथ बेहतरीन ऑडियो अनुभव और कंपनी का सिग्नेचर साउंड मिलता है। इसके अलावा नॉइस-आइसोलेशन माइक्रोफोन के साथ कॉलिंग के दौरान अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है। इसमें ऑन बटन यूनिवर्सल रिमोट और वर्चुअल असिस्टेंट्स का सपोर्ट भी दिया जा रहा है। इन इयरफोन्स के साथ तीन साइज के इयर टिप्स मिलते हैं और इन्हें Amazon से केवल 499 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।