Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best budget 5G smartphone with 12gb ram and glass design in 8999 rupees deal on Poco M6 Pro 5G

₹8999 में बेस्ट बजट 5G फोन, 12GB रैम और ग्लास डिजाइन के साथ धांसू कैमरा

ग्राहकों को केवल 9000 रुपये कीमत पर पोको का दमदार 5G स्मार्टफोन खरीदने का मौका मिल रहा है। यह फोन ग्लास बैक वाले प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है और इसमें 50MP डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Tue, 14 May 2024 04:15 PM
share Share
Follow Us on

चाइनीज टेक कंपनी पोको की M-सीरीज का 5G डिवाइस खूब पसंद किया जा रहा है और बजट प्राइस पर पोको स्मार्टफोन खरीदने का बेहतरीन मौका ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रहा है। Poco M6 Pro 5G को खास डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है और इसमें फ्लैगशिप लेवल 4nm प्रोसेसर मिलता है। यह फोन प्रीमियम ग्लास डिजाइन के साथ आता है और इसमें डुअल कैमरा दिया गया है।

Poco M6 Pro 5G के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट को भारतीय मार्केट में पिछले साल 10,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब इस वेरियंट को अमेजन पर डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। साथ ही इस फोन पर कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है। फोन की रैम क्षमता Turbo रैम सपोर्ट के साथ बढ़ाई जा सकती है और इसमें 12GB तक रैम मिल जाती है।

ये भी पढ़ें:मिलने लगा सबसे बड़ा डिस्काउंट, ₹10 हजार से कम में डुअल 5G वाला Xiaomi फोन

डिस्काउंट पर खरीदें Poco 5G फोन

पोको के बजट डिवाइस को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर बड़े डिस्काउंट के बाद अब 9,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके चलते Poco M6 Pro 5G की कीमत 8,999 रुपये रह गई है।

पुराने फोन के बदले एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी लिया जा सकता है। हालांकि, इसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। पोको फोन फॉरेस्ट ग्रीन और पावर ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:Samsung 5G फोन के साथ ₹1699 का गिफ्ट FREE, छूट के बाद कीमत ₹11000 से कम

Poco M6 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

पोको के बजट स्मार्टफोन में 6.79 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और इसपर गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है। अच्छी परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है और इसके बैक पैनल पर 50MP डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। 8MP सेल्फी कैमरा वाले डिवाइस की 5000mAh बैटरी को 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें