Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Xiaomi 5G smartphone under 10000 rupees on amazon Do not miss the deal on Redmi 13C 5G

मिलने लगा सबसे बड़ा डिस्काउंट, ₹10 हजार से कम में डुअल 5G वाला Xiaomi फोन

शाओमी का 5G स्मार्टफोन ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका Amazon पर मिल रहा है। ग्राहक Redmi 13C 5G को खास कूपन डिस्काउंट के साथ ऑर्डर कर सकते हैं और इसमें डुअल 5G कनेक्टिविटी मिलती है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानMon, 13 May 2024 06:08 PM
share Share
Follow Us on

चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi ने भारतीय मार्केट में ढेरों डिवाइसेज पेश किए हैं और 5G कनेक्टिविटी का फायदा हर बजट में मिल सके, इसके लिए बजट सेगमेंट में भी 5G डिवाइसेज पेश किए गए हैं। इसके अलावा मौजूदा डिवाइसेज को भी खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। अब ग्राहक Redmi 13C 5G को 10 हजार रुपये से भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसपर खास कूपन डिस्काउंट अलग से मिल रहा है।

Redmi 13C स्मार्टफोन में डुअल 5G का सपोर्ट मिलता है, यानी कि एकसाथ दो 5G सिम कार्ड्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं। साथ ही यह डिवाइस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी और दमदार कैमरा सेटअप के साथ ऑफर करता है। इस फोन के बैक पैनल पर खास स्टार ट्रेल डिजाइन दिया गया है और दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 16GB तक रैम मिल जाती है और वर्चुअल रैम फीचर का सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ें:Samsung और Xiaomi सबके स्मार्ट टीवी अब ₹15000 से कम में, अमेजन सेल में मौका

डिस्काउंट पर खरीदें Redmi फोन

Redmi 13C 5G के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर केवल 10,499 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इस फोन पर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके चलते फोन की कीमत केवल 9,499 रुपये रह जाएगी। ग्राहकों को 9,900 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट पुराने फोन के साथ मिल सकता है।

शाओमी डिवाइस तीन अलग-अलग कलर ऑप्शंस- स्टारलाइट ब्लैक, स्टारट्रेल ग्रीन और स्टारट्रेल सिल्वर में ऑर्डर किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:50MP सेल्फी कैमरा वाले इन फोन्स पर गजब डिस्काउंट, टॉप लिस्ट में Samsung भी

Redmi 13C 5G के स्पेसिफिकेशंस

शाओमी डिवाइस में 6.74 इंच का 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले 600nits की पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा के साथ दिया गया है। MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन में बैक पैनल पर 50MP AI डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। 5MP सेल्फी कैमरा फोन के साथ आने वाले इस फोन की 5000mAh बैटरी को 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें