Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best 5G smartphones under 10000 rupees including samsung and nokia too

₹10,000 से कम में मिल रहे जबरदस्त 5G फोन, Samsung और Nokia सब लिस्ट में

भारतीय मार्केट में ग्राहकों को 10,000 रुपये से भी कम कीमत पर 5G स्मार्टफोन्स खरीदने का मौका मिल रहा है। आप Samsung से लेकर Nokia तक के स्मार्टफोन्स खास छूट के साथ सस्ते में खरीद सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानMon, 20 May 2024 03:17 PM
share Share
Follow Us on

नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं, तो आपको कम से कम इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि उसमें 5G कनेक्टिविटी का फायदा मिले। Airtel और Jio दोनों की ओर से अनलिमिटेड 5G डाटा दिया जा रहा है लेकिन इसके लिए आपके पास 5G फोन होना जरूरी है। अच्छी बात यह है कि 10 हजार रुपये से कम कीमत में आप Samsung से लेकर Nokia और Poco तक के डिवाइसेज खरीद सकते हैं। इन बजट डिवाइसेज की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

POCO M6 5G

बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले Poco M6 5G में 6.74 इंच HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। इस फोन में 50MP डुअल कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है और यह MediaTek Dimensity 6100 प्रोसेसर के साथ आता है। डिवाइस की 5000mAh बैटरी को 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और यह डिस्काउंट के चलते 9,249 रुपये कीमत पर मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:108MP कैमरा वाला Samsung फोन ₹20 हजार से कम में, 32MP सेल्फी कैमरा भी

Samsung Galaxy F14 5G

सैमसंग की F-सीरीज का दमदार स्मार्टफोन पावरफुल Exynos 1330 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 6.6 इंच का HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और इसके बैक पैनल पर 50MP डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस फोन में 13MP फ्रंट कैमरा मिलता है और 6000mAh बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलता है। इसे आप डिस्काउंट के साथ 10 हजार रुपये के करीब खरीद सकते हैं।

Nokia G42 5G

नोकिया 5G स्मार्टफोन में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 480+ प्रोसेसर दिया गया है। Nokia G42 5G फोन के बैक पैनल पर 50MP ट्रिपल कैमरा और सामने 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इसकी 5000mAh बैटरी को 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है और फोन की कीमत Amazon पर 9,999 रुपये है।

ये भी पढ़ें:मिलने लगा सबसे बड़ा डिस्काउंट, ₹10 हजार से कम में डुअल 5G वाला Xiaomi फोन

Lava Blaze 5G

लावा के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 5G प्रोसेसर मिलता है और 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। फोन में 50MP डुअल कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है। यह फोन 8,799 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें