Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung phone with 108mp camera and 32mp selfie camera on discount get Galaxy F54 5G under 20000 rupees

108MP कैमरा वाला Samsung फोन ₹20 हजार से कम में, 32MP सेल्फी कैमरा भी

सैमसंग का 108MP कैमरा वाला स्मार्टफोन Galaxy F54 5G ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट के चलते सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डिवाइस को ग्राहक 20 हजार रुपये के करीब कीमत पर ऑर्डर कर सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानFri, 17 May 2024 08:28 PM
share Share
Follow Us on

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung का बेहतरीन कैमरा वाला स्मार्टफोन Galaxy F54 5G ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका Amazon पर मिल रहा है। इस डिवाइस के बैक पैनल पर 108MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और बेहतरीन सेल्फी क्लिक की जा सकें, इसके लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन में पतले डिजाइन के बावजूद बड़ी 6000mAh क्षमता वाली बैटरी मिल जाती है।

सैमसंग ने अपनी F-सीरीज के इस डिवाइस के वैसे तो 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था लेकिन बीते दिनों इसकी कीमत में कटौती गई है। फोन को 5000 रुपये का प्राइस कट दिया गया है और डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। साथ ही बैंक ऑफर के चलते ग्राहक इसे 20 हजार रुपये से भी कम में ऑर्डर कर सकता है।

ये भी पढ़ें:Samsung के पुराने फोन में AI फीचर्स का मजा, लेटेस्ट अपडेट पाकर झूम उठे यूजर्स

यहां मिल रहा है सबसे बड़ा डिस्काउंट

Galaxy F54 5G को सबसे बड़े डिस्काउंट पर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से ऑर्डर किया जा सकता है। यह फोन 22,863 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है और इसपर चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में 2500 रुपये तक की अधिकतम छूट मिल रही है। इसके अलावा विकल्प के तौर पर आप 20 हजार रुपये तक के अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं।

बैंक ऑफर या एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ यह फोन 20 हजार रुपये के करीब कीमत या फिर इससे भी कम में आपका हो सकता है। हालांकि एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है।

ये भी पढ़ें:50MP सेल्फी कैमरा वाले इन फोन्स पर गजब डिस्काउंट, टॉप लिस्ट में Samsung भी

ऐसे हैं Galaxy F54 5G के स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी का इन-हाउस Exynos प्रोसेसर मिलता है और यह बैक पैनल पर 108MP+8MP+2MP ट्रिपल कैमरा के साथ आता है। इसमें 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है और इसकी 6000mAh क्षमता वाली बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है। हालांकि, इसके बॉक्स में चार्जिंग एडॉप्टर नहीं मिलता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें