Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best 5G smartphone deal under 10000 rupees on amazon check the iQOO Z9 Lite 5G offer

₹10 हजार से कम में बेस्ट 5G फोन की तलाश, 50 Sony कैमरा फोन पर बड़ी छूट

कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स वाला धांसू स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको खास डील का फायदा iQOO Z9 Lite 5G पर मिल रहा है। इस फोन को ऑफर्स के बाद 10 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 08:15 PM
share Share

बजट सेगमेंट में 5G सेगमेंट वाले फोन खरीदना चाहें तो आपके पास अब ढेरों विकल्प मौजूद हैं। खास बात यह है कि Amazon पर चल रही Great Indian Festival Sale के दौरान कई डिवाइसेज पर जबरदस्त डिस्काउंट का फायदा अलग से दिया जा रहा है, जिसके बाद उनकी कीमत 10 हजार रुपये से कम रह गई है। ऐसा ही डिस्काउंट iQOO Z9 Lite 5G पर मिल रहा है और यह फोन बजट सेगमेंट में कई बेहतरीन फीचर्स ऑफर करता है।

iQOO Z9 Lite 5G में डुअल सिम 5G VoNR सपोर्ट ऑफर किया जा रहा है और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में रैम एक्सपेंशन का विकल्प भी मिलता है और यह IP64 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस ऑफर करता है। इसमें Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS 14 दिया गया है और इसे दो साल तक बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स के अलावा तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे।

ये भी पढ़ें:कलर बदलने वाला 5G फोन ₹8000 से कम में लॉन्च, धांसू प्रोसेसर और 8GB रैम का मजा

खास ऑफर्स के साथ खरीदें iQOO Z9 Lite 5G

वीवो से जुड़े ब्रैंड iQOO के बजट डिवाइस का 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला बेस वेरियंट अमेजन सेल के दौरान 10,498 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। अगर आप किसी भी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड की मदद से भुगतान करते हैं तो आपको 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके बाद फोन की कीमत केवल 9,498 रुपये रह जाएगी।

पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए भी आप 9,900 रुपये तक के अधिकतम डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। डिवाइस दो कलर ऑप्शंस- एक्वा फ्लो और मोका ब्राउन में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:Realme P1 Speed 5G लॉन्च, 26GB रैम वाले बजट फोन में ढेरों जबरदस्त फीचर्स

ऐसे हैं iQOO Z9 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिवाइस में 6.56 इंच का IPS LCD डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 840nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के अलावा 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज मिलता है। इसके बैक पैनल पर 50MP Sony प्राइमरी AI सेंसर और 2MP सेकेंडरी सेंसर वाला कैमरा सेटअप दिया गया है। 8MP सेल्फी कैमरा फोन की 5000mAh बैटरी को 15W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें