Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best 15 liter water geysers to buy from amazon list includes brands like bajaj and havells too

ठंड के मौसम में गर्म पानी का मजा! 15 लीटर वाले गीजर पर बेस्ट ऑफर्स, देखें लिस्ट

कम कीमत में 15 लीटर क्षमता वाले वाटर गीजर खरीदने का विकल्प ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रहा है। आप भरोसेमंद ब्रैंड्स के अच्छे गीजर 7000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 09:45 AM
share Share
Follow Us on

ठंड बढ़ने के साथ-साथ मार्केट में हीटर और गीजर जैसे होम अप्लायंसेज की मांग भी बढ़ी है। अगर आप भी गर्म पानी से नहाने के लिए नया गीजर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो 15 लीटर वाटर टैंक वाले गीजर सस्ते में खरीदे जा सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर 5 स्टार तक रेटिंग के साथ आने वाले गीजर छूट पर मिल रहे हैं। इसके अलावा कई प्रीमियम गीजर ग्लास लाइन वाटर टैंक के साथ आते हैं और खारे पाने के साथ भी टैंक कई साल तक खराब नहीं होता। हम बेस्ट डील्स की लिस्ट एकसाथ लेकर आए हैं।

Havells Monza 15 Litre Storage Wall Mount Water Heater

ओरिजनल प्राइस के मुकाबले इस गीजर पर 50 प्रतिशत से भी ज्यादा का डिस्काउंट Amazon पर दिया गया है और यह 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस गीजर पर 2000 रुपये का डिस्काउंट बैंक कार्ड्स के साथ दिया जा रहा है। इस गीजर पर 5 साल की वारंटी मिल रही है और यह चंद मिनटों में 15 लीटर तक पानी गर्म कर देता है।

ये भी पढ़ें:ठंड से खराब हो सकता है आपका स्मार्टफोन, सर्दी के मौसम में रखें इन बातों का ध्यान

Bajaj Shield Series New Shakti 15L Storage Water Heater For Home

भरोसेमंद ब्रैंड बजाज का गीजर 40 प्रतिशत से ज्यादा डिस्काउंट के बाद यह गीजर भी 6,999 रुपये में मिल रहा है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने की स्थिति में ग्राहकों को 2000 रुपये तक छूट मिल सकती है। 5 स्टार रेटिंग के साथ आने वाला यह गीजर 15 लीटर टैंक क्षमता ऑफर करता है। इसके अलावा 10 साल की वारंटी के साथ आने वाले गीजर में एलिमेंट्स पर 6 साल और प्रोडक्ट पर 4 साल की अतिरिक्त वारंटी मिल रही है।

ये भी पढ़ें:ठंड के मौसम में मिलेगी फटाफट गर्मी, ₹5000 से कम में छूट पर खरीदें ये टावर हीटर

AO Smith HSE-SHS-015 Storage 15 Litre Vertical Geyser

शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर करीब 47 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद इसे 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा बैंक कार्ड के साथ 2000 रुपये की छूट मिल रही है। 15 लीटर टैंक के साथ आने वाले इस गीजर को 5-स्टार रेटिंग मिलती है। यह बेहद स्टाइलिश लुक और ग्लास लाइन टैंक के साथ आता है। इसपर 10 साल की वारंटी भी दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें