BGMI गेम खेलने वालों के लिए 2 करोड़ रुपये तक इनाम, अगले साल होंगे रजिस्ट्रेशन
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम बनाने वाले डिवेलपर क्राफ्टॉन ने अपना अगले साल का रोडमैप शेयर कर दिया है। गेमिंग टूर्नामेंट बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) सीरीज के लिए रजिस्ट्रेशन भी 3 जनवरी से शुरू हो रहे हैं।
भारत में बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम खूब खेला जाता है और गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन गेमिंग कम्युनिटी को नए मौके देने के लिए कई तरह के ई-स्पोर्ट्स इवेंट्स का आयोजन करता रहता है। अब क्राफ्टॉन ने साल 2025 की पहली छमाही का रोडमैप शेयर किया है और पता चला है कि कंपनी 2 करोड़ रुपये तक के प्राइज पूल वाले इवेंट्स का आयोजन करने वाली है।
सबसे बड़े गेमिंग टूर्नामेंट Battlegrounds Mobile India Series (BGIS) 2025 से जुड़ी घोषणा भी हो गई है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अगले साल के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगी। इसके अलावा अगले साल ही BMPS टूर्नामेंट का आयोजन भी किया जाएगा। आइए आपको रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया बताते हैं, जिससे एक गेमर के तौर पर आपको कैश प्राइज जीतने का मौका मिल सके।
कोलकाता में आयोजित होगा इवेंट
गेम डिवेलपर ने कन्फर्म किया है कि Battlegrounds Mobile India (BGIS) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भारत में 3 जनवरी, 2025 से शुरू हो जाएगी। BGIS 2024 LAN गेमिंग इवेंट का आयोजन कोलकाता में होने वाला है। बता दें, अगले साल BGIS का चौथा एडिशन आयोजित होने वाला है।
यह है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
एलिजिबिलिटी: सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए एलिजिबल हैं या नहीं। आमतौर पर प्लेयर्स की उम्र कम से कम 16 साल होनी चाहिए। हालांकि यह नियम बदल सकता है, इसलिए ऑफीशियल रूल्स चेक करें। आपके पास एक वैलिड और ऐक्टिव BGMI अकाउंट भी होना चाहिए।
टीम बनाएं या जॉइन करना: BGMI टूर्नामेंट्स आमतौर पर स्क्वाड (4 प्लेयर्स की टीम) में खेले जाते हैं। इसलिए, आपको एक टीम बनानी होगी या किसी मौजूदा टीम में शामिल होना होगा। यदि आपके पास पहले से ही दोस्त हैं जिनके साथ आप खेलते हैं, तो आप उनकी टीम में शामिल हो सकते हैं। अगर नहीं तो आप ऑनलाइन BGMI कम्युनिटी, फोरम्स या सोशल मीडिया ग्रुप्स में टीम मेंबर्स की तलाश कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर जाना: BGMI के आधिकारिक टूर्नामेंट्स के लिए एक विशेष रजिस्ट्रेशन वेबसाइट KRAFTON India Esports है। इस वेबसाइट का लिंक BGMI के आधिकारिक सोशल मीडिया पेजेस (जैसे Facebook, Instagram, YouTube), इन-गेम नोटिफिकेशन्स, या आधिकारिक वेबसाइट पर दिया जाता है। आपको इस लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर जाना होगा।
अकाउंट बनाना या लॉग इन करना: रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर, आपको एक नया अकाउंट बनाना होगा या अपने मौजूदा BGMI अकाउंट से लॉग इन करना होगा। यह तय करें कि आप सही जानकारी प्रदान करें, क्योंकि यह जानकारी आपके टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए उपयोग की जाएगी।
टीम की जानकारी देना: टीम लीडर को अपनी टीम की पूरी जानकारी देनी होगी, जिसमें टीम का नाम, लोगो (यदि उपलब्ध हो), और सभी खिलाड़ियों के BGMI ID, इन-गेम नाम, और बाकी जानकारी शामिल है।
नियम और शर्तों को एक्सेप्ट करें: टूर्नामेंट के सभी नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ें। यह बहुत जरूरी है कि आप सभी नियमों को समझें और उनका पालन करें। नियमों का उल्लंघन करने पर आपको टूर्नामेंट से अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
बता दें, कुछ टूर्नामेंट्स में रजिस्ट्रेशन फीस हो सकती है। यदि ऐसा है, तो आपको ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से यह फीस जमा करनी होगी। आखिर में रजिस्ट्रेशन सफल होने पर, आपको एक कन्फर्मेशन मेसेज या ईमेल मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।