हमेशा के लिए बैन हो जाएगा BGMI गेम अकाउंट, गलती से भी यूज मत करना ये मॉड
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम खेलने वाले कई यूजर्स मॉड इस्तेमाल करते हैं। हालांकि अगर आप हैक मॉड यूज कर रहे हैं तो आपका अकाउंट बैन हो सकता है या फिर आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के भारत में लाखों प्लेयर्स हैं और इसे खूब पसंद किया जाता है। हालांकि, इस गेम से जुड़े अन्य ऐप्स और कुछ मॉड्स भी तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन दिनों Hack Mod की चर्चा भी जोरों पर है, जिसका इस्तेमाल करते हुए गेम में आसानी से जीता जा सकता है। हालांकि इसका इस्तेमाल करने की स्थिति में आपका अकाउंट बैन हो सकता है।
ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम खेलना ज्यादातर नए प्लेयर्स के लिए आसान नहीं है, ऐसे में वे Hack Mod इस्तेमाल करने लगते हैं। इस मॉड की मदद से बाकी प्लेयर्स को आसानी से नॉकआउट किया जा सकता है और गेम में चिकन डिनर जीतना आसान हो जाता है। यह गेम खेलने का सही तरीका नहीं है और इसका इस्तेमाल करने पर आपके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
बैन किया जा सकता है आपका अकाउंट
गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने साफ किया है कि ऐसा कोई भी अनऑफीशियल मॉड इस्तेमाल करने की स्थिति में अकाउंट पर बैन लगाया जा सकता है। गेम का एंटी-चीट सिस्टम गेम सर्वर को लगातार मॉनीटर करता रहता है। अगर किसी भी गेमर की ओर से ऐसे हैकिंग या चीटिंग मॉड्स या ऐप्स इस्तेमाल किए जाने का पता लगता है तो उसका अकाउंट बैन किया जा सकता है और प्रोग्रेस जीरो हो सकती है।
यही नहीं, चुनिंदा क्षेत्रों में हैक मॉडल यूज करने की स्थिति में कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। ऐसे में हैक मोड यूज करने के बारे में सोचने की गलती ना करें। आप गेम में ट्रेनिंग करें और वक्त लें, जिससे धीरे-धीरे लेवल अप हो और स्किल बेहतर होता जाए। क्राफ्टॉन की कोशिश गेम को हैकिंग और चीटिंग से एकदम फ्री करने की है।
पर्सनल डाटा लीक होने का खतरा भी मौजूद
गूगल प्ले स्टोर पर BGMI गेम जरूर मौजूद है लेकिन इससे जुड़े मॉड्स डाउनलोड करने के लिए थर्ड-पार्टी स्टोर्स या फिर वेबसाइट्स पर जाना होता है। ऐसे में आपका डाटा चोरी हो सकता है या फिर आपका डिवाइस हैक हो सकता है। साथ ही मालवेयर और वायरस का खतरा भी बढ़ जाता है। हमेशा फेयर गेमिंग करना ही बेहतर गेमिंग को बढ़ावा देता है इसलिए हैक्स या मॉड्स कभी ना इस्तेमाल करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।