अगले साल लॉन्च हो सकता है Free Fire India गेम, नई जानकारी से गेमर्स खुश
गेम डिवेलपर गरेना भारत में नई जॉब पोस्टिंग्स के लिए हायरिंग कर रहा है। इस जानकारी के सामने आने के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि फ्री फायर इंडिया गेम अगले साल लॉन्च हो सकता है।
भारत में गेमिंग कम्युनिटी का तेजी से विस्तार हुआ है और Free Fire India गेम जमकर खेला गया है। बीते दिनों संकेत मिले थे कि कंपनी मौजूदा गेम का एक डेडिकेटेड वर्जन Free Fire India नाम से लॉन्च करने वाली है और इसपर काम शुरू हो गया है। गेम डिवेलपर Garena की ओर से इस गेम को खास तौर से भारतीय गेमर्स के लिए डिजाइन किया जा रहा है। अब पता चला है कि यह गेम अगले साल लॉन्च हो सकता है।
सबसे पहले Free Fire गेम भारत में बैन होने के बाद Free Fire India के लॉन्च होने की बात सामने आई थी। तब संकेत मिले थे कि यह गेम 5 सितंबर, 2023 को भारत में लॉन्च होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गेमर्स को अभी Free Fire Max खेलने का विकल्प मिल रहा है। हालांकि अब भी Free Fire India का इंतजार किया जा रहा है और इस गेम में भारत से जुड़े मैप्स और प्लेग्राउंड मिल सकता है।
नए गेम के लिए पोस्ट हुईं जॉब ओपनिंग्स
Insidesport.in ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि गेम डिवेलपर Garena ने Linkedin पर कई जॉब ओपनिंग्स की जानकारी दी है। इनकी लिस्ट में डाटा एनालिसिस, मार्केटिंग, ई-स्पोर्ट्स और स्ट्रेटजिक ऑपरेशंस से जुड़ी हायरिंग्स और पोजीशंस शामिल हैं। इनके साथ कंपनी भारत में अपना विस्तार करने वाली है। यही वजह है कि इसे Free Fire India के लॉन्च से जोड़ा जा रहा है।
Garena ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है और कुछ कन्फर्म नहीं किया है। ऐसे में यह हायरिंग Free Fire Max या फिर किसी और नए प्रोजेक्ट से जुड़ी भी हो सकती है। वहीं, अगर कंपनी वाकई किसी नए गेम पर काम कर रही है तो वह भारतीय गेमर्स को टारगेट कर सकता है। Free Fire India को लेकर गेमर्स को मानना है कि यह मौजूदा गेम जैसा होगा लेकिन इसमें भारतीय गेमर्स के लिए खास वेपन्स और मैप्स देखने को मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।