Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Battlegrounds Mobile India brings rewards with Spectral Admiral Set here is how to claim

BGMI गेम में नए रिवार्ड्स लाया Spectral Admiral Set, यह है पाने का तरीका

बैटल रॉयल गेम Battlegrounds Mobile India (BGMI) में इन दिनों खास रिवार्ड्स का फायदा Spectral Admiral Set के साथ मिल रहा है। इस सेट को स्पिन के साथ क्लेम किया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 04:12 PM
share Share
Follow Us on

लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) में लगातार नए फीचर्स और अपडेट्स शामिल किए जाते हैं और अब Spectral Admiral Set को इसका हिस्सा बनाया गया है। नए सेट के साथ प्लेयर्स अपने कैरेक्टर्स के लिए पावरफुल रिवार्ड्स इकट्ठा कर सकते हैं और उनका फायदा गेम में मिल सकता है। आइए नए सेट के बारे में आपको बताते हैं।

नया सेट खास आउटफिट लेकर आया है और इसके साथ खास यूनिफॉर्म अपने कैरेक्टर के लिए कलेक्ट की जा सकती है। Spectral Admiral Set के साथ एक हेडगियर भी मिल रहा है और ढेर सारे वेपन स्किन्स का फायदा बी इसके साथ लिया जा सकता है। नए सेट में मिलने वाले कुछ अतिरिक्त आइटम्स के अलावा खास इमोट्स और कस्टम ऑप्शंस मिल सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें:BGMI प्लेयर्स के पास 2 करोड़ रुपये जीतने का मौका, शुरू हो गया टूर्नामेंट

आपको ऐसे मिलेगा Spectral Admiral Set

BGMI गेम में नया सेट एक इवेंट के चलते आया है और इसे पाने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

- गेम को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और ओपेन करें।

- होम स्क्रीन पर आपको दाईं ओर इवेंट का एक बैनर नजर आएगा और इसपर टैप करें।

- इसके बाद आपको Spectral Admiral Set इवेंट का विकल्प मिलेगा।

- सामने दिख रहे स्पिन व्हील को आपको UC या फिर इन-गेम करेंसी खर्च करते हुए स्पिन करना होगा।

- इस स्पिन के बाद आपको रिवार्ड के तौर पर नया सेट मिल सकता है।

 

ये भी पढ़ें:Free Fire Max में फ्री मिल रहे हैं ढेर सारे रिवार्ड्स, इतना करना होगा

ध्यान रहे, जरूरी नहीं है कि आपको पहले ही स्पिन में सेट मिल जाए और ऐसे में कई बार स्पिन करना पड़ सकता है। Spectral Admiral Set का मिलना या ना मिलना पूरी तरह आपकी किस्मत और स्पिन पर निर्भर करेगा। इसके अलावा UC के लिए आपको असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं, इसलिए बेहतर होगा कि आप समझदारी से काम लें और बेवजह पैसे खर्च करने से बचें। कई इन-गेम आइटम्स आप फ्री में भी क्लेम कर सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें