BGMI प्लेयर्स के पास 2 करोड़ रुपये जीतने का मौका, भारत में शुरू हो गया टूर्नामेंट
गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन की ओर से भारत में Battlegrounds Mobile India Pro Series 2024 गेमिंग टूर्नामेंट की शुरुआत कर दी है। इस टूर्नामेंट में 128 टीमें आपस में भिड़ेंगी और 2 करोड़ रुपये तक का प्राइज पूल रखा गया है।
लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के डिवेलपर क्राफ्टॉन ने नए गेमिंग टूर्नामेंट Battlegrounds Mobile India Pro Series 2024 (BMPS) की शुरुआत कर दी है। 20 अगस्त से शुरू हो रहे इस इवेंट में 128 टीमें हिस्सा ले रही है और इस टूर्नामेंट में कुल दो करोड़ रुपये का प्राइज पूल रखा गया है। आइए इस ई-स्पोर्ट्स इवेंट के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
BMPS 2024 टूर्नामेंट अगले 40 दिनों तक चलने वाला है और इसमें कुल 128 टीम्स हिस्सा लेने जा रही हैं। इस सीरीज में दो स्टेज में मैच होंगे, जिनमें League Stage और Grand Finals शामिल हैं। सभी 128 टीम्स को दो ग्रुप्स में बांटा जाएगा और ग्रुप रेड और ग्रुप ब्लू में बांटकर आपस में गेमिंग करने को कहा जाएगा। इसके अलावा दोनों ग्रुप्स के भी चार हिस्से किए जाएंगे और हर ग्रुप में 16 टीम्स शामिल होंगी।
अगले 19 सितंबर तक चलेगा टूर्नामेंट
गेमिंग टूर्नामेंट अगले 5 सितंबर तक चलेगा और पहले राउंड में सभी ग्रुप्स को 6 मैच खेलने होंगे। इसके अलावा 64 टीम्स राउंड टू के लिए आगे जाएंगी। 7 सितंबर से 10 सितंबर कर चलने वाले राउंड-2 के बाद 16-16 के ग्रुप्स में बांटी गईं 64 कंपनियों में से 48 राउंड-3 में जाएंगी। 11 सितंबर से 14 सितंबर के बीच होने वाले राउंड-3 में 16-16 के तीन ग्रुप्स बांटे जाएंगे और हर टीम 8 मैच खेलेगी। आखिर में 24 टीम्स सेमीफाइनल्स में पहुंचेगी।
सेमीफाइनल्स का आयोजन 15 से 18 सितंबर के बीच होगा और 24 टीम्स आपस में भिड़ेंगी। तीन ग्रुप्स में बांटी गईं टीमें आखिर में फाइनल खेलेंगी। 16 टीम्स 27 से 29 सितंबर के बीच कोचि में फाइनल के दौरान अपनी किस्मत आजमाएंगी।
जीतने वालों को मिलेगा लाखों का इनाम
Battlegrounds Mobile India Pro Series 2024 (BMPS) जीतने वाली टीम को 75 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। दूसरी पोजीशन पर आने वाली टीम को 30 लाख रुपये और तीसरी पोजीशन पर रहने वाली टीम को 20 लाख रुपये का बड़ा इनाम मिलेगा। इसके अलावा बाकी रकम को टॉप-16 टीम्स में बांटा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।