Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get Phoenix Knight Bundle and many rewards for free in free fire max game here is how

Free Fire Max में एकदम फ्री मिल रहा है Phoenix Knight Bundle और रिवार्ड्स, इतना करना होगा

आप Free Fire Max गेम खेलते हैं तो फ्री में ढेर सारे रिवार्ड्स क्लेम करने का अच्छा मौका मिल रहा है। हम आपको कुछ ऐसे टास्क बताने जा रहे हैं, जिनके साथ आप ढेर सारे आइटम्स कलेक्ट कर सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 07:55 PM
share Share
Follow Us on

बैटल रॉयल गेम Free Fire Max में यूजर्स को लगातार नए फीचर्स और अपडेट्स मिलते रहते हैं। इसके अलावा गेमिंग में मजा आता रहे, इसके लिए खास वेपन्स, गन स्किन्स और रिवार्ड्स भी दिए जाते हैं। कई रिवार्ड्स के लिए डायमंड्स खर्च करने होते हैं, जो असली पैसों से खरीदने पड़ते हैं लेकिन कुछ रिवार्ड्स खास टास्क पूरे करने पर मिल जाते हैं। इसी तरह नया Phoenix Knight Bundle एकदम फ्री में क्लेम किया जा सकता है।

अगर आप कुछ खास टास्क पूरे करते हैं तो आपको Phoenix Knight Bundle के अलावा सीक्रेट क्लू और 400 EXP तक मिल सकते हैं। हम इन टास्क की लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं। आइए बताएं कि आप कैसे बेहद आसानी से आप बिना एक रुपये खर्च किए खास रिवार्ड्स इकट्ठा कर सकते हैं।

फोनिक्स नाइट बंडल

गेम में अपनी टीम के साथ 10 मैच खेलने पर आपको फोनिक्स नाइट बंडल मिलेगा और इसे 24 घंटे के अंदर गेमिंग के दौरान इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके अलावा ऐसा करने पर 400BP EXP भी मिल रहा है, जिससे लेवल-अप किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:BGMI प्लेयर्स के पास 2 करोड़ रुपये जीतने का मौका, शुरू हो गया टूर्नामेंट

लेग पॉकेट

अगर आप 300 मिनट तक गेमिंग कर सकते हैं तो रिवार्ड के तौर पर लेग पॉकेट मिलेगा, जिसे पैर पर पहना जा सकेगा और आप गेमिंग के दौरान ज्यादा लूट कैरी कर सकेंगे। ऐसा करने पर भी 400BP EXP मिल जाता है।

आर्मर क्रेट्स

प्लेयर्स को क्लैश मोड में 20 मैच खेलने पर 5 आर्मर क्रेट्स मिल रहे हैं। ये क्रेट्स बहुत कम मिलते हैं और इन्हें अच्छे आर्मर के लिए तैयार किया गया है। आपको BR और CS मोड्स में अच्छे आर्मर का फायदा मिलता है।

पॉकेट मार्केट कार्ड

अगर आप लक रॉयल में 30 बार स्पिन करते हैं तो आपको दो पॉकेट मार्केट कार्ड्स दिए जा रहे हैं। इन कार्ड्स का इस्तेमाल मैच की शुरुआत में किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:Free Fire Max में डायमंड टॉप-अप पर गन स्किन फ्री, यहां देखें रिवार्ड्स की लिस्ट

ऐसे क्लेम कर सकते हैं रिवार्ड्स

अपने डिवाइस में फ्री फायर मैक्स ओपेन करें और दाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे स्टार्ट बटन पर टैप करें। इसके बाद किसी भी गेम मोड में एंटर कें और मिशन सेक्शन में जाएं। यहीं से आपको उन मिशन के रिवार्ड्स मिल जाएंगे, जिन्हें आप पूरे कर चुके हैं और उन्हें क्लेम किया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें