Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Apple now discontinues Lightning to Headphone Jack Adapter in many countries

ऐपल ने हमेशा के लिए बेचना बंद किया 900 रुपये का ये गैजेट, साल 2016 में हुआ था लॉन्च

ऐपल ने अपने एक पुराने एक्सेसरी को डिस्कॉन्टिन्यू करने का फैसला किया है और लाइटनिंग टू 3.5mm हेडफोन जैक एडॉप्टर कई देशों में सोल्ड-आउट दिख रहा है। इसकी कीमत भारत में 900 रुपये रखी गई थी।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 06:14 PM
share Share

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple ने हमेशा के लिए एक छोटू एक्सेसरी को डिस्कॉन्टिन्यू करने का फैसला किया है। कंपनी साल 2016 में iPhone 7 और iPhone 7 Plus के साथ लाइटनिंग टू 3.5mm हेडफोन जैक एडॉप्टर लेकर आई थी और अब इसकी बिक्री हमेशा के लिए बंद की जा रही है। Macrumors ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह एक्सेसरी US वेबसाइट पर 'Sold Out' दिख रहा है।

पब्लिकेशन ने बताया है कि अमेरिका के अलावा अन्य कई देशों में भी ग्राहक अब लाइटनिंग टू 3.5mm हेडफोन जैक एडॉप्टर नहीं खरीद सकते हैं। इनकी लिस्ट में फ्रांस, डेनमार्क, फिनलैंड, नॉर्वे और स्वीडन वगैरह शामिल हैं। इस एक्सेसरी को कंपनी उन यूजर्स के लिए लेकर आई थी, जो 3.5mm वायर्ड इयरफोन इस्तेमाल करना चाहते हैं। आपको पता ही होगा कि iPhones में 3.5mm हेडफोन जैक नहीं मिलता है।

 

ये भी पढ़ें:iPhone यूजर्स को हर महीने करना पड़ सकता है भुगतान, वरना नहीं मिलेंगे AI फीचर्स

ऐपल डिवाइसेज से हटाया गया था हेडफोन जैक

टेक ब्रैंड ने अपने डिवाइसेज से 3.5mm हेडफोन जैक हटा दिया था और चुनिंदा डिवाइसेज के साथ लाइटनिंग टू 3.5mm हेडफोन जैक एडॉप्टर बॉक्स में दिया जा रहा था, जिसकी मदद से यूजर्स वायर्ड हेडफोन से म्यूजिक सुन पाएं। हालांकि, iPhone XS और iPhone XR लॉन्च करने के बाद यूजर्स को यह लाइटनिंग टू 3.5mm हेडफोन जैक एडॉप्टर अलग से खरीदना पड़ता था।

आरोप लगे थे कि ऐपल ने ऐसा अपने वायरलेस AirPods की सेल बढ़ाने के लिए किया था लेकिन बाद में बाकी एंड्रॉयड ब्रैंड्स ने भी देखा-देखी ऐसा ही किया। अगर कोई यूजर वायर्ड इयरफोन की मदद से म्यूजिक सुनना चाहता है और उसके पास 3.5mm इयरफोन है, तो इसके लिए लाइटनिंग टू 3.5mm हेडफोन जैक एडॉप्टर की जरूरत पड़ती थी। हालांकि, अब इसे नहीं खरीदा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:iPhone 16 Pro बनाने का खर्च ₹50 हजार से कम, इतनी है फोन की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट

खास बात यह है कि iPhone 15 Series के बाद से iPhone में लाइटनिंग पोर्ट के बजाय USB टाइप-C पोर्ट मिल रहा है। इनमें सीधे USB टाइप-C वायर्ड इयरफोन लगाए जा सकते हैं और लाइटनिंग टू 3.5mm हेडफोन जैक एडॉप्टर की जरूरत नहीं है। भारत में लाइटनिंग टू 3.5mm हेडफोन जैक एडॉप्टर की कीमत 900 रुपये रखी गई है। हालांकि, जल्द ही भारत में भी इसकी बिक्री पूरी तरह बंद होने वाली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें