बाकी इयरबड्स की होगी छुट्टी, आ रहे हैं सस्ते 'मेड इन इंडिया' Apple AirPods
नई रिपोर्ट में संकेत मिले हैं कि कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल इस साल के आखिर तक सस्ते TWS इयरबड्स लॉन्च कर सकती है। सामने आया है कि ये अफॉर्डेबल Apple AirPods भारत में मैन्युफैक्चर किए जाएंगे।
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल जल्द ही बाकी सस्ते इयरबड्स की छुट्टी करने जा रही है। TWS इयरबड्स की बात हो तो यूजर्स को सबसे प्रीमियम अनुभव Apple AirPods के साथ मिलता है। ढेरों फीचर्स और ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) के साथ इनके जरिए कॉलिंग भी बेहद आसान हो जाती है। अब संकेत मिले हैं कि ऐपल इस साल सस्ते AirPods लॉन्च करने जा रहा है।
ज्यादातर यूजर्स केवल एक वजह से Apple AirPods नहीं खरीद सकते क्योंकि ये महंगे हैं और प्रीमियम प्राइस-पॉइंट पर मिलते हैं। ऐसे में ज्यादातर यूजर्स को किसी खास डिस्काउंट और सेल का इंतजार रहता है। अगर ऐपल सस्ते इयरबड्स लॉन्च करता है तो बाकी अफॉर्डेबल इयरबड्स की छुट्टी हो जाएगी। हालांकि, इनकी कीमत कितनी होगी अभी नहीं कहा जा सकता।
नई रिपोर्ट में फिर से मिले संकेत
Macrumours ने अपनी रिपोर्ट में एनालिस्ट Jeff Pu के हवाले से बताया है कि ऐपल इस साल अपने AirPods लाइनअप में नए मॉडल्स शामिल कर सकता है। जेफ की मानें तो नए एयरपॉड्स कंपनी के सबसे सस्ते TWS वियरेबल्स हो सकते हैं। यह दावा पिछले लीक्स से मेल खाता है और पहले भी ऐपल के सस्ते एयरपॉड्स से जुड़ी जानकारी सामने आ चुकी है।
भारत में होगी इनकी मैन्युफैक्चरिंग
रिपोर्ट की मानें तो एनालिस्ट ने अपने रिसर्च नोट में बताया है कि सस्ते एयरपॉड्स की मैन्युफैक्टरिंग का काम Foxconn से जुड़ी फैक्ट्री को दिया जा सकता है। उम्मीद है कि इन सस्ते इयरबड्स को भारत में मैन्युफैक्चर किया जाएगा और रिपोर्ट्स में कयास लगे हैं कि इनका प्रोडक्शन भारत में स्थित ऐपल की पार्टनर फैक्ट्री में साल 2024 के आखिर तक शुरू हो सकता है।
ब्लूमबर्ग के मार्क गर्मन ने इससे पहले कहा था कि ऐपल इस साल सितंबर या अक्टूबर महीने में दो नए एयरपॉड्स मॉडल लॉन्च कर सकता है। इनमें से एक मॉडल को कंपनी मिड-टियर और दूसरे को एंट्री-लेवल प्राइस पर पेश किया जा सकता है। संभव है कि बिल्ड-क्वॉलिटी या फिर कुछ फीचर्स में कटौती करते हुए ऐपल सस्ते एयरपॉड्स लॉन्च करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।