Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus 5G Smartphone with DSLR like camera gets 5000 rupees cheaper Amazon deal on OnePlus 11R 5G

DSLR जैसे कैमरा वाला OnePlus फोन ₹5000 सस्ता, पहली बार मिली इतनी बड़ी छूट

ग्राहकों को वनप्लस का दमदार कैमरा वाला पावरफुल स्मार्टफोन OnePlus 11R 5G शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से पूरे 5000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। बैंक ऑफर के बाद यह डिस्काउंट वैल्यू और भी बढ़ जाती है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Mon, 1 April 2024 10:00 AM
share Share
Follow Us on

लोकप्रिय स्मार्टफोन मेकर वनप्लस के प्रीमियम स्मार्टफोन्स दमदार बिल्ड-क्वॉलिटी के अलावा बेहतरीन फीचर्स ऑफर करते हैं। खास बात यह है कि कंपनी का हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस वाला OnePlus 11R 5G अब मिडरेंज सेगमेंट में खरीदा जा सकता है। पहली बार इस डिवाइस पर 5000 रुपये की छूट बिना किसी बैंक ऑफर को अप्लाई किए दी जा रही है। बैंक ऑफर के साथ और भी बड़ा डिस्काउंट ग्राहकों को मिल सकता है।

कंपनी वेबसाइट और स्टोर्स के अलावा OnePlus 11R 5G को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन का बेस वेरियंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 39,999 रुपये रखी गई है। वहीं 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 44,999 रुपये कीमत पर उतारा गया है। यह फोन दो कलर ऑप्शंस- गैलेक्टिक सिल्वर और सोनिक ब्लैक में खरीदने का विकल्प मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:OnePlus Nord CE 4 की कीमत का खुलासा, सस्ते में गजब फीचर्स देखकर झूम उठे ग्राहक

OnePlus 11R 5G पर खास ऑफर्स

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon की ओर से फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल पर ही डिस्काउंट दिया जा रहा है। बेस वेरियंट को 4000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद 35,999 रुपये में लिस्ट किया गया है और इसपर अलग से 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट अप्लाई किया जा सकता है। यही नहीं, J and K Bank Credit Card से पेमेंट करने पर 10 पर्सेंट इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

बैंक ऑफर के साथ OnePlus 11R 5G की कीमत 33,999 रुपये रह जाएगी। अगर ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो अधिकतम 27,600 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। ध्यान रहे, आप बैंक ऑफर या एक्सचेंज डिस्काउंट में से किसी एक का फायदा ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:OnePlus 13 में मिलेगा एकदम नया डिजाइन, धांसू कैमरा अपग्रेड्स भी; बड़ा अपडेट

ऐसे हैं OnePlus 11R 5G के स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस डिवाइस में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है और अच्छी परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। इस डिवाइस के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP मेन, 8MP अल्ट्रा-वाइड और तीसरा मैक्रो सेंसर दिया गया है। 16MP सेल्फी कैमरा के साथ आने वाले इस फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें