भारत में ऐपल का जलवा, रिकॉर्ड सेल और चार नए स्टोर खोलने का प्लान; CEO ने दी जानकारी
ऐपल ने पिछली तिमाही में अपने रेवन्यू से जुड़े सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं और जबरदस्त सेल हुई है। कंपनी CEO टिम कुक ने भारत में इसके मार्केट विस्तार के संकेत दिए हैं और ग्राहकों को धन्यवाद दिया है।
ऐपल के प्रीमियम डिवाइसेज भारत में खूब पसंद किए जाते हैं और पिछले कुछ साल से ऐपल ने अपना फोकस यहां मार्केट का विस्तार करते हुए कस्टमरबेस बढ़ाने पर शिफ्ट किया है। ऐपल ने पिछली तिमाही में रिकॉर्ड ब्रेकिंग रेवन्यू जेनरेट किया है और iPhones की जबरदस्त बिक्री हुई है। कंपनी CEO टिम कुक ने इस सफलता में भारत के रोल का जिक्र किया और बताया कि भारत में iPhones की बिक्री ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ऐपल की योजना देश में 4 नए स्टोर खोलने की है।
इन्वेस्टर्स कॉल के दौरान ऐपल CEO टिम कुक ने कहा, "हम भारत में उत्साह को देखते हुए खुश हैं और यहां सितंबर वाली तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा रेवन्यू रिकॉर्ड किया गया है।" केवल iPhone ही नहीं, भारत में iPad की बिक्री में भी बढ़त देखने को मिले हैं और डबल डिजिट में सेल्स बढ़ी हैं। टिम कुक ने कन्फर्म किया है कि ऐपल भारत में अपनी पहुंच बढ़ा रहा है और इसके मौजूदा सेल्स नेटवर्क का भी विस्तार होगा।
इन शहरों में खुलने वाले हैं नए ऐपल स्टोर
ऐपल ने भारत में अपने दो स्टोर ओपेन किए हैं, जो मुंबई में Apple BKC और नई दिल्ली में Apple Saket हैं। इन दोनों ही आधिकारिक स्टोर्स पर कंपनी को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और यही वजह है कि कंपनी देश में चार नए स्टोर्स खोलने का मन बना रही है। संकेत मिले हैं कि ये स्टोर बेंगलुरू, पुणे, मुंबई और दिल्ली-NCR में खोले जाएंगे। अपने आधिकारिक स्टोर खोलने से पहले ऐपल अपनी रीटेल पार्टनर्स के जरिए डिवाइसेज की बिक्री कर रहा था।
ग्लोबल मार्केट में iPhone 16 सीरीज हिट रही है और कंपनी ने रेवन्यू से जुड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ऐपल ने एनालिस्ट्स के हिसाब से लगाए जा रहे कयास के मुबाकले ज्यादा बिक्री की है। कंपनी की कुल सेल में 6.1 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है और यह आंकड़ा 94.9 अरब डॉलर (करीब 7.9 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।