इन iPhones में मिलने लगे ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स, शुरू हुआ iOS 18.1 का रोलआउट
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल की ओर से इसके चुनिंदा मॉडल्स के लिए ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स रोलआउट किए जा रहे हैं। इन फीचर्स का फायदा iOS 18.1 के साथ मिल रहा है।
ऐपल ने इस साल iPhone 16 लॉन्च इवेंट में Apple Intelligence (AI) फीचर्स टीज किए थे और अब इनका रोलआउट शुरू हो गया है। कंपनी चुनिंदा मार्केट्स में iOS 18.1 की बीटा टेस्टिंग कर रही थी और अब स्टेबल वर्जन में AI फीचर्स मिल रहे हैं। गूगल और सैमसंग जैसी कंपनियां पहले ही अपने डिवाइसेज में AI फीचर्स का सपोर्ट ऑफर कर रही हैं और ऐसे में ऐपल ने भी लेटेस्ट आईफोन मॉडल्स में खास AI फीचर्स शामिल किए हैं।
कंपनी ने सबसे पहले WWDC 2024 इवेंट में बताया था कि इसके इकोसिस्टम में खास AI फीचर्स दिए जाएंगे। हालांकि, इनका फायदा केवल चुनिंदा डिवाइसेज में मिलेगा और पुराने मॉडल्स को यह अपडेट नहीं मिलेगा। ऐपल ने बताया है कि इसकी ऐपल इंटेलिजेंस आधारित सेवाएं पूरी तरह ऑन-डिवाइस काम करेंगी, यानी कि डाटा को क्लाउड पर प्रोसेस नहीं किया जाएगा। वहीं, मुश्किल टास्क एक प्राइवेट क्लाउड कंप्यूट के साथ मैनेज होंगे।
इन डिवाइसेज को मिलेंगे iOS 18.1 फीचर्स
वैसे तो iOS 18.1 अपडेट iPhone SE (2nd Gen) और इसके बाद लॉन्च सभी आईफोन मॉडल्स को मिल रहा है लेकिन ऐपल इंटेलिजेंस का सपोर्ट केवल चुनिंदा डिवाइसेज में दिया गया है। इनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
- iPhone 16
- iPhone 16 Plus
- iPhone 16 Pro
- iPhone 16 Pro Max
- iPhone 15 Pro
- iPhone 15 Pro Max
इन AI फीचर्स को बनाया गया आईफोन का हिस्सा
सबसे बड़ा बदलाव गूगल के मौजूदा वॉइस असिस्टेंट Siri में किया गया है और नए एनिमेशन के अलावा यह सिस्टम से बेहतर इंटीग्रेट होगा। अब यह पहले के मुकाबले बेहतर कमांड्स समझ पाएगा और पिछली बात के कॉन्टेक्स्ट में जवाब दे सकेगा। इसके अलावा फोटोज ऐप में कई AI फीचर्स दिए गए हैं और इनका इस्तेमाल इमेज एडिटिंग में भी किया जा सकेगा। कई राइटिंग टूल्स और मेल ऐप में भी ऐपल इंटेलिजेंस के फीचर्स दिए जा रहे हैं।
यूजर्स को आईफोन में पहली बार कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलने जा रहा है और रिकॉर्डिंग के अलावा ट्रांस्क्रिप्शन विकल्प भी शामिल किया गया है। इसके अलावा AI के जरिए नोटिफिकेशंस मैनेज किए जाते हैं और खास फोकस मोड डिवाइस का हिस्सा बनेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।