Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़indonesia bans iPhone 16 and call its illegal if citizens are using it here is why

iPhone 16 पर लगा बैन, इस देश में लेटेस्ट मॉडल यूज करना हुआ अवैध; होगी कार्रवाई

ऐपल के लेटेस्ट iPhone 16 लाइनअप को इंडोनेशिया में बैन कर दिया गया है। कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ने वहां निवेश का वादा किया था लेकिन अब तक ऐसा नहीं किया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 03:53 PM
share Share
Follow Us on

ऐपल के प्रोडक्ट्स ग्लोबल मार्केट में धूम मचाते हैं और सारी दुनिया के यूजर्स को लेटेस्ट iPhone मॉडल्स लॉन्च होने का इंतजार रहता है। बीते दिनों ऐपल ने iPhone 16 लाइनअप लॉन्च किया है लेकिन अब इंडोनेशिया ने Apple iPhone 16 पर बैन लगा दिया है। इंडोनेशिया में इस डिवाइस की बिक्री और इस्तेमाल दोनों पर रोक लगा दी गई है। वहां के इंडस्ट्री मिनिस्टर Agus Gumiwang Kartasasmita ने साफ चेतावनी दी है कि देश में iPhone 16 से जुड़ा कोई भी ऑपरेशन अवैध है और ग्राहकों को इसे नहीं खरीदना चाहिए।

इंडोनेशिया के इंडस्ट्री मिनिस्टर ने कहा है कि अगर इंडोनेशिया में कहीं भी कोई iPhone 16 इस्तेमाल हो रहा है, तो इसका मतलब है कि वह डिवाइस अवैध है और इसे फौरन रिपोर्ट किया जाना चाहिए। उन्होंने साफ किया कि डिवाइस के लिए कोई भी इंटरनेशनल मोबाइल एक्विपमेंट आइडेंटिटी (IMEI) सर्टिफिकेशन नहीं मिला है और ग्राहकों को विदेश से iPhone 16 खरीदकर इंडोनेशिया में इस्तेमाल करने की छूट बिल्कुल नहीं है।

 

ये भी पढ़ें:लेटेस्ट iPhone 16 मॉडल्स पर 5000 रुपये की छूट, दिवाली से पहले सस्ते में खरीदें

इस वजह से iPhone 16 पर लगाया गया बैन

अगर आप इस बैन की वजह समझना चाहते हैं तो बता दें कि ऐपल ने इंडोनोशिया में बड़े निवेश का वादा किया था लेकिन अब तक ऐसा नहीं किया गया है। ऐपल ने 1.71 ट्रिलियन रुपिया (इंडोनेशियन मुद्रा) के निवेश का वादा किया था लेकिन फिलहाल 1.48 ट्रिलियन रुपिया का निवेश किया गया है। ऐसे में निवेश की राशि 230 अरब रुपिया (भारतीय मुद्रा में करीब 124 करोड़ रुपये) कम है। ऐपल की ओर से वादा पूरा ना करने की स्थिति में इंडोनेशिया ने यह बैन लगाने की घोषणा की है।

महीने की शुरुआत में मिनिस्टर ने घोषणा की थी कि इंडोनेशिया में iPhone 16 की बिक्री इसलिए नहीं शुरू की जा सकती क्योंकि अब तक TKDN सर्टिफिकेशन का एक्सटेंशन अब तक पेंडिंग है और ऐपल के फ्यूचर इन्वेस्टमेंट का इंतजार किया जा रहा है। आपको बता दें, इंडोनेशिया का TKDN (डोमेस्टिक कंपोनेंट लेवल) सर्टिफिकेशन के लिए कंपनियों को अपने प्रोडक्ट्स वहां बेचने के लिए 40 प्रतिशत लोकल कंटेंट वैल्यू होनी जरूरी है।

ये भी पढ़ें:सारे स्मार्टफोन्स ने घुटने टेके, इस iPhone में दुनिया का बेस्ट सेल्फी कैमरा

आपको बता दें, iPhone 16 लाइनअप को ग्लोबल मार्केट में 20 सितंबर को लॉन्च किया गया था लेकिन इंडोनेशिया में नए ऐपल प्रोडक्ट्स की बिक्री नहीं शुरू की गई। यूजर्स iPhone 16 से लेकर Apple Watch Series 10 तक, कोई नए प्रोडक्ट्स इंडोनेशिया में नहीं खरीद सकते और उन्हें बाहरी देशों से खरीदकर इंडोनेशिया ले जाने की अनुमति भी नहीं है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें