Android यूजर्स Free में यूज कर सकेंगे Google Gemini AI से जुड़े फीचर्स, मिलेंगे ये फायदे
Google अपने जेमिनी लाइव AI-पावर्ड असिस्टेंट को सभी एंड्रॉयड यूजर्स को मुफ्त में उपलब्ध करा रहा है। जेमिनी लाइव यूजर्स को चैटबॉट के साथ बात करने की परमिशन देता है। इसके जरिये यूजर कमांड दे कर ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं।
Google अपने जेमिनी लाइव AI-पावर्ड असिस्टेंट को सभी एंड्रॉयड यूजर्स को मुफ्त में उपलब्ध करा रहा है। कंपनी ने पिछले महीने Pixel 9 सीरीज के साथ गूगल Gemini AI ऐप को लॉन्च किया है। Gemini ऐप में आया यह नया फीचर यूजर्स को चैटबॉट के साथ बात करने की परमिशन देता है। Google Gemini ऐप ने X पर पोस्ट कर घोषणा की है कि अब सभी Android यूजर्स के लिए गूगल Gemini Live चैटबॉट मुफ्त में उपलब्ध होगा। Gemini ऐप को इंस्टाल करने पर यूजर्स इस चैटबॉट का मुफ्त में इस्तेमाल कर सकेंगे। बता दें कि पहले यह चैटबॉट केवल Gemini Advanced सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध था। फिलहाल, Gemini Live चैटबॉट सिर्फ इंग्लिश में उपलब्ध है।
Google Gemini चैटबॉट के फायदे
नया फीचर Android स्मार्टफोन यूजर्स को Gemini Live AI असिस्टेंट के साथ बातचीत करने की सुविधा प्रदान करेगा। वहीं iPhone यूजर्स अभी Gemini Live के फ्री वर्जन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। उम्मीद है कि जल्द ही फ्री Gemini Live चैटबॉट अन्य भाषाओं को भी सपोर्ट करेगा। गूगल जेमिनी चैटबॉट के जरिये आप ऑनलाइन सर्चिंग को आसान बना सकते हैं। जैसे की आप Gemini को कहकर ऑटोमेटिक मोड में कमांड देकर कोई भी चीज सर्च कर सकेंगे या उसका जवाब पूछ सकेंगे।
Gemini Advanced subscription की डिटेल्स
बता दें कि अभी तक जेमिनी लाइव केवल जेमिनी एडवांस्ड सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था। इस एडवांस सब्सक्रिप्शन की कीमत कीमत एक महीने के लिए फ्री है और इसके बाद 1,950 रुपये प्रति माह इसका कास्ट है। जेमिनी एडवांस्ड के साथ, यूजर्स को Google One के माध्यम से 2TB का स्टोरेज भी मिलता है। इस स्टोरेज का उपयोग जीमेल, गूगल ड्राइव और गूगल फोटोज के साथ किया जा सकता है और यह अन्य गूगल वन प्लान की तरह ही डिवाइस के बैकअप के रूप में काम करता है।
Google Gemini Live चैटबॉट को ऐसे किया जाएगा यूज
9to5 Google कि रिपोर्ट में बताया गया है, जेमिनी लाइव फीचर सभी स्मार्टफोन के लिए जेमिनी एप्लिकेशन के माध्यम से उपलब्ध होगा। जेमिनी एप्लिकेशन में नीचे की तरह दाएं कोने पर एक स्पार्कल आइकन के साथ एक नए सर्कुलर बटन के माध्यम से इसे एक्सेस कर पाएंगे। जब भी यूजर्स आइकन पर टैप करेंगे, तो स्क्रीन के नीचे 'होल्ड' और 'एंड' बटन के साथ एक डिस्प्ले दिखाई देगा।
चैटबॉट के साथ बातचीत को खत्म करने के लिए, आपको बस नोटिफिकेशन सेक्शन में जा कर बस 'स्टॉप' पर क्लिक करना है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट में के मुताबिक जेमिनी लाइव 10 नई आवाजें भी लाएगा जिनका उपयोग जेमिनी जवाब देते समय कर सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।