Google बंद कर रहा इन लोगों के Gmail, बचाने के लिए एक ही रास्ता बाकी
गूगल की ईमेल सर्विस Gmail सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा यूज किये जाने वाला प्लेटफार्म है। अगर आप भी जीमेल यूज करते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि Google ने एक नई पॉलिसी को लागू करना शुरू कर दिया है। जानें क्या है नया नियम:
गूगल की ईमेल सर्विस Gmail सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा यूज किये जाने वाला प्लेटफार्म है। दुनिया भर में 1.5 बिलियन से अधिक यूजर्स इसका यूज करते हैं। अगर आप भी जीमेल यूज करते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि Google ने एक नई पॉलिसी को लागू करना शुरू कर दिया है। नए नियम के तहत अगर आपका कोई ऐसा गूगल अकाउंट है जो आपने काफी वक्त से इस्तेमाल नहीं किया है तो गूगल आपका अकाउंट डिलीट कर देगा।
इंग्लिश जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक Google की नई पॉलिसी के अनुसार, कंपनी 20 सितंबर से अपना सर्वर स्पेस खाली करने के लिए इनएक्टिव अकाउंट को हटा रहा है।
कैसे पता करें कि आपका अकाउंट इनएक्टिव है या नहीं?
Google उन अकाउंट को इनएक्टिव मानता है जिनका यूज, यूजर्स द्वारा दो साल से अधिक समय से नहीं किया गया है। यदि किसी उपयोगकर्ता ने अपने गीमेल अकाउंट लॉग इन नहीं किया है या अपने अकाउंट से किसी को मेल नहीं भेजा है तो वो अकाउंट Google हटा सकता है। खास बात यह है कि गूगल की नई पॉलिसी में स्कूल या कारोबारी जगत के गूगल और जीमेल अकाउंट को शामिल नहीं किया गया है। अपने अकाउंट को डिलीट होने से बचाने के लिए करें ये जरूरी काम।
Gmail अकाउंट को बंद होने से बचाने के लिए करें ये काम
1. अपने अकाउंट से मेल भेजें या पढ़ें: अपना Gmail अकाउंट खोलें और कोई भी ईमेल अपने अकाउंट से अपने किस फ्रेंड या फैमिली के अकाउंट पर भेज दें। इसके साथ ही इनबॉक्स में मौजूद कुछ ईमेल को रीड कर लें।
2. फोटो शेयर कर लें: अगर आप किसी को मेल नहीं करना चाहते हैं तो आप Google फ़ोटो के माध्यम से जीमेल को एक्टिव रखने के फोटो भी शेयर कर सकते हैं।
3. यूट्यूब वीडियो देखें: यूट्यूब पर जाएं, जीमेल अकाउंट से लॉग इन करें और वीडियो देखें। ऐसा करने से भी गूगल को आपका अकाउंट यूज में लगेगा और गूगल इसे इनएक्टिव नहीं करेगा।
4. Google ड्राइव या Google सर्च का यूज करें: किसी भी मीडिया फ़ाइल को अपलोड या डाउनलोड करने के लिए Google ड्राइव का उपयोग करें। आप अपने जीमेल खाते को 'एक्टिव' दिखाने के लिए Google सर्च का यूज भी कर सकते हैं।
अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका इनएक्टिव Gmail हमेशा के लिए बंद हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।