Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Want to watch TV on big screen buy these Top Pocket friendly Projectors Under 10000 rupees

10,000 रुपये से कम में खरीदें Smart Projectors, बिना टीवी के मिलेगा बड़ी स्क्रीन का मजा

बारिश के मौसम में घर बैठे बड़ी स्क्रीन पर अपनी पसंदीदा मूवी, वेब सीरीज या शोज देखना चाहते हैं, तो सिर्फ 10000 रुपये में यह काम हो जाएगा। जानिए 10 हजार से कम में मिलने वाले स्मार्ट प्रोजेक्टर्स के बारे में जिनको आप अमेजन से लगभग आधी कीमत पर खरीद सकते हैं:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 01:36 PM
share Share

Top Smart Projector: बारिश के मौसम में घर बैठे बड़ी स्क्रीन पर अपनी पसंदीदा मूवी, वेब सीरीज या शोज देखना चाहते हैं, तो सिर्फ 10,000 रुपये में यह काम हो जाएगा। क्योंकि आज हम आपको 10,000 रुपये से कम में मिलने वाले स्मार्ट प्रोजेक्टर के बारे में बता रहे हैं। ऐसे में अगर आपके पास बड़े साइज के स्मार्ट टीवी खरीदने के पैसे नहीं हैं तो आप ये स्मार्ट प्रोजेक्टर खरीद सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि 10 हजार से कम में मिलने वाले स्मार्ट प्रोजेक्टर्स के बारे में जिनको आप अमेजन से लगभग आधी कीमत पर खरीद सकते हैं:

 

  1. Portronics Beem 440 Smart LED Projector

पोर्ट्रोनिक्स बीम 440 स्मार्ट एलईडी प्रोजेक्टर को अमेजन से 6,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। यह 720p HD रेजोल्यूशन और रोटेटेबल डिज़ाइन के साथ आता है। इसमें अतिरिक्त, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और हॉटस्टार जैसे स्ट्रीमिंग ऐप्स भी हैं। पोर्ट्रोनिक्स प्रोजेक्टर को आप नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ 315 रुपये में खरीद सकते हैं। Amazon एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पर 1750 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दे रहा है। यह प्रोजेक्टर एंड्रॉयड 11-आधारित ओएस पर चलता है।

 

ये भी पढ़े:दिवाली से पहले Samsung ने कराई मौज, 200MP कैमरा वाला फोन 20,000 रुपये सस्ते में

2. Lifelong Lightbeam Smart Projector

लाइफलॉन्ग लाइटबीम स्मार्ट प्रोजेक्टर अमेजन पर 7,299 रुपये में उपलब्ध है। यह 180° रोटेटेबल डिज़ाइन और स्मार्ट एंड्रॉयड इंटीग्रेशन के साथ आता है। प्रोजेक्टर Google Play Store के माध्यम से नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, यूट्यूब और जैसी लोकप्रिय स्ट्रीमिंग सेवाओं तक पहुंच प्रदान करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में सेट टॉप बॉक्स, फायर टीवी स्टिक, पीसी/लैपटॉप, डीवीडी, प्ले स्टेशन सहित 1 एक्स एचडीएमआई शामिल है। इसके अलावा इसमें यूएसबी, 3.5 मिमी ऑडियो और एवी, ब्लूटूथ 5.2 और वाई-फाई 6 है।

 

3. WZATCO Full HD Projector

WZATCO फुल एचडी प्रोजेक्टर इस समय अमेजन पर 17,999 रुपये से घटकर 9,690 रुपये में उपलब्ध है। यह अधिकतम 250 इंच की स्क्रीन का सपोर्ट करता है। प्रोजेक्टर में 3.5 मिमी ऑडियो जैक के साथ 5 वॉट इनबिल्ट हाई-फाई कैविटी स्पीकर है। WZATCO प्रोजेक्टर पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में सेट टॉप बॉक्स, फायर टीवी स्टिक, पीसी/लैपटॉप, डीवीडी, प्ले स्टेशन, यूएसबी को पावर देने और हार्ड ड्राइव और अन्य यूएसबी डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 2 एचडीएमआई पोर्ट शामिल है। कंपनी 1 साल की वारंटी प्रदान करती है।

 

4. E Gate i9 Pro-Max Bluetooth Projector

ई गेट आई9 प्रो-मैक्स ब्लूटूथ प्रोजेक्टर अमेजन पर 8,890 रुपये का मिल रहा है। यह 4k सपोर्ट के साथ फुल HD 1080p सपोर्ट के साथ आता है। आप नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के जरिए 400 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पर 1750 रुपये की छूट भी है। इसमें 3 वॉट बिल्ट इन हार्मोनाइज्ड फ्रीक्वेंसी स्पीकर और 3.5 मिमी ऑडियो आउट जैक की सुविधा है।

 

5. Zebronics Pixaplay 11 Portable LED Projector

अमेजन से इस स्मार्ट प्रोजेक्टर को अभी 6499 रुपये में खरीद सकते हैं। ये प्रोजेक्टर बिल्ट इन स्पीकर, 1080 पिक्सेल के FHD सपोर्ट, रिमोट कंट्रोल, 1280 x 720 के डिस्प्ले रेसोल्यूशन के साथ आ रहा है। इसकी मैक्जिमम स्क्रीन प्रोजेक्शन साइज 381-इंच है।

ये भी पढ़े:Flipkart Big Billion Days सेल में पहली बार ₹20,000 से कम में मिलेगा Apple iPad

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें