Amazon ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे सस्ता AI टैबलेट, कमाल हैं Fire HD 8 के फीचर्स
अमेजन की ओर से दुनिया का सबसे सस्ता AI फीचर्स वाला टैबलेट Fire HD 8 नाम से लॉन्च किया गया है। इन्हें US मार्केट में लॉन्च किया गया है और ये डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदे जा सकते हैं।
शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon की ओर से हार्डवेयर भी ऑफर किया जाता है और अब कंपनी सबसे सस्ता AI टैबलेट लेकर आई है। इस टैबलेट को Amazon Fire HD 8 नाम से US में पेश किया गया है। गूगल, ऐपल या सैमसंग के AI फीचर्स वाले टैबलेट खरीदने के लिए बड़ी रकम खर्च करनी होगी लेकिन इनके मुकाबले Amazon ने नए टैबलेट की कीमत 100 डॉलर (करीब 8,400 रुपये) रखी है।
खास बात यह है कि ऑफर्स के चलते इस AI टैबलेट को केवल 54,99 डॉलर (करीब 4,600 रुपये) में खरीदने का विकल्प मिल रहा है। फिलहाल इस टैबलेट को केवल अमेरिकी मार्केट में उपलब्ध करवाया गया है और भारत में इसके लॉन्च से जुड़े कोई संकेत नहीं मिले हैं। जो फीचर इस Amazon Fire HD 8 टैबलेट को खास बनाते हैं, उनकी लिस्ट में राइटिंग असिस्ट से लेकर वॉलपेपर क्रिएटर वगैरह शामिल हैं।
टैबलेट में दिए गए हैं ये खास फीचर्स
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मिलने वाले आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स की तरह ही इस टैबलेट में राइटिंग असिस्ट और वॉलपेपर क्रिएटर तो मिलते ही हैं। इसके अलावा अपडेटेड Amazon Silk Browser के साथ वेब पेजेस को AI के जरिए समराइज किया जा सकता है। हालांकि, नई और इंप्रोवाइज्ड Alexa का सपोर्ट इस टैबलेट में नहीं दिया गया है।
ब्रैंड ने बताया है कि टैबलेट के सभी AI फीचर्स को क्लाउड पर प्रोसेस किया जाता है और ये कस्टम लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) पावर्ड है।
ऐसे हैं Amazon Fire HD 8 के स्पेसिफिकेशंस
नए अमेजन टैबलेट में 8 इंच का टैबलेट दिया गया है और इस एंड्रॉयड टैबलेट में Amazon Appstore मिलता है। इस बार अमेजन ने टैबलेट में 3GB रैम क्षमता दी है और इसमें 5MP रियर कैमरा दिया गया है। इस टैबलेट में 32GB के अलावा 64GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा टैबलेट का स्टोरेज माइक्रोSD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।