Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Amazon is asking its employees to work from the office starting next year and its a mandate

वर्क-फ्रॉम-होम की छुट्टी, Amazon कर्मचारियों को हफ्ते में 5 दिन ऑफिस से करना होगा काम

शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon ने अपने कर्मचारियों के लिए नई वर्क पॉलिसी जारी कर दी है। कंपनी CEO ने कहा है कि अब कर्मचारियों को ऑफिस जाकर काम करना होगा और इसकी शुरुआत अगले साल से हो रही है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 03:36 AM
share Share

दुनिया के सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स में से एक Amazon ने भी अब अपने कर्मचारियों के लिए नई पॉलिसी जारी कर दी है और उन्हें वर्क-फ्रॉम-होम के बजाय ऑफिस वापस आने को कहा है। The Guardian ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अमेजन कर्मचारियों को अगले साल से हफ्ते में कम से कम पांच दिन ऑफिस से काम करना होगा। नई पॉलिसी 2 जनवरी, 2025 से लागू होने जा रही है।

कंपनी CEO एंडी जेसी ने अपने कर्मचारियों के लिए लिखे एक नोट में बताया है कि उन्हें अब ऑफिस आकर काम करना होगा। एंडी ने लिखा, "हमने फैसला किया है कि हम ऑफिस में वापसी कर रहे हैं, जैसे कोविड से पहले की स्थिति थी।" उन्होंने कहा कि अगर हम पिछले पांच साल पर गौर करें तो पता चलेगा कि ऑफिस में एकदूसरे के साथ काम करने के ढेरों फायदे हैं।

ये भी पढ़े:Amazon और Flipkart के साथ मिलकर Samsung, Xiaomi जैसी कंपनियों ने तोड़े कानून

अगले साल से लागू होंगे नए बदलाव

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने इससे पहले कर्मचारियों से सप्ताह में तीन दिनों के लिए ऑफिस से काम करने को कहा था। अमेजन कर्मचारी इसके बाद भी किन्हीं खास परिस्थितियों के चलते एक्सेप्शंस की मांग कर सकते थे। हालांकि, यह विकल्प सीनियर लीडरशिप को नहीं दिया गया था। अब सभी कर्मचारियों के लिए इस पॉलिसी में बदलाव किया जा रहा है और उन्हें 2 जनवरी के बाद से ऑफिस आना होगा।

करीब चार साल पहले कोविड लॉकडाउन के चलते बाकी कंपनियों की तरह अमेजन ने भी अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा था। हालांकि, इसके बाद से कई बार इसपर चर्चा हो चुकी है कि कर्मचारियों को कितने दिन ऑफिस से काम करना होगा। पिछले साल मई में कंपनी ने रिटर्न-टू-ऑफिस मेंडेट जारी किया था और सप्ताह में कम से कम तीन दिन उनसे ऑफिस आने को कहा था।

ये भी पढ़े:Amazon पर आ रही है साल की सबसे बड़ी सेल, इन यूजर्स को पहले मिलेंगे खास ऑफर्स

बता दें, अमेजन के अलावा कई कंपनियों ने वर्क-फ्रॉम-होम पूरी तरह खत्म कर दिया है और बाकी जल्द इस दिशा में कदम उठा सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें