Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazon india set to launch its quick commerce service to compete with blinkit and flipkart

अब ब्लिंकिट और फ्लिपकार्ट को टक्कर देगा Amazon, जल्द शुरू करेगा क्विक कॉमर्स सर्विस

Amazon ने भी भारत में अपनी क्विक कॉमर्स सर्विस लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि अमेजन की क्विक कॉमर्स सर्विस संभवतः अगले साल की पहली तिमाही में शुरू हो जाएगी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 06:29 AM
share Share

ई-कॉमर्स कंपनियों के बीच सबसे तेज सामान डिलीवर करने की रेस लगी है। ब्लिंकिट 10 मिनट के अंदर सामन डिलीवर करने का दावा कर रहा है, तो फ्लिपकार्ट भी अपने 'मिनट्स' सर्विस के साथ 10-15 मिनट में ग्राहकों तक सामान पहुंचा रहा है। अब Amazon ने भी भारत में अपनी क्विक कॉमर्स सर्विस लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि अमेजन की क्विक कॉमर्स सर्विस संभवतः अगले साल की पहली तिमाही में शुरू हो जाएगी।

ईटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अमेजन ने भारत में क्विक कॉमर्स सर्विस शुरू करने के लिए और इसकी रणनीति बनाने के लिए एक सीनियर एग्जीक्यूटिव को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने कहा, "क्विक कॉमर्स में हो रही गतिविधियों को अब और नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।" बता दें कि हाल ही में बेंगलुरु में फ्लिपकार्ट ने अपनी क्विक कॉमर्स सर्विस 'मिनट्स' की शुरुआत की है।

स्विगी में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में अमेजन

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि स्विगी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए अमेजन की बातचीत जारी है, खास तौर पर फूड डिलीवरी कंपनी के क्विक सर्विस प्लेटफॉर्म इंस्टामार्ट में। ईटी ने सबसे पहले 22 जुलाई को डील की बातचीत के बारे में बताया था।

एक अन्य व्यक्ति ने अमेजन की इस योजना की पुष्टि करते हुए कहा कि अमेजन आंतरिक रूप से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। हालांकि इसके लिए हेडक्वार्टर से मंजूरी की आवश्यकता होगी, क्योंकि अमेजन ने वैश्विक स्तर पर कोई क्विक सर्विस शुरू नहीं की है, और इस समय इसके इंडिया हेड मनीष तिवारी अपना नोटिस पीरियड पूरा कर रहे हैं। तिवारी अक्टूबर में अमेजन को छोड़ेंगे।

सूत्रों ने बताया कि निशांत सरदाना, जो अमेजन इंडिया में पीसी, ऑडियो, कैमरा और लॉर्ज अप्लायंसेस बिजनेस को लीड कर रहे थे, को अब क्विक कॉमर्स बिजनेस का कार्यभार सौंपा गया है। क्लाउडटेल के पूर्व चीफ एग्जीक्यूटिव रंजीत बाबू, जो अमेजन इंडिया में वायरलेस और होम एंटरटेनमेंट बिजनेस को लीड कर रहे थे, जो अब कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, लार्ज अप्लायंसेस और वायरलेस तथा अन्य वर्टिकल को लीड करेंगे। अमेजन इंडिया के प्रवक्ता ने ईटी को बताया कि कंपनी अटकलों पर टिप्पणी नहीं करती है।

ये भी पढ़े:इंफिनिक्स ला रहा सेगमेंट का सबसे पतला 5G फोन, 5 साल तक मिलेगी एक जैसी परफॉर्मेंस

30 मिनट डिलीवरी

अमेजन ने अपनी पेंट्री पेशकश के साथ ग्रॉसरी की डिलीवरी में बढ़त हासिल की थी - जो क्विक कॉमर्स प्लेटफार्म्स के लिए मेन बिजनेस है - लेकिन इसने नेक्स्ट डे डिलीवरी बिजनेस को नई टू-ऑर सर्विस के साथ मिला दिया। ई-कॉमर्स फर्म इन डिलीवरी को पूरा करने के लिए अमेजन और समारा कैपिटल के बीच एक जॉइंट वेंचर मोर रिटेल स्टोर्स पर निर्भर करती है, जबकि उपभोक्ताओं को स्टोर से पिक-अप करने की भी अनुमति देती है।

मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने कहा, "विचार यह है कि धीरे-धीरे इसे (डिलीवरी टाइम को) 20-30 मिनट तक लाया जाए।" "अमेजन के पास अभी भी ग्रॉसरी और नॉन-ग्रॉसरी आइटम्स के लिए नेक्स्ट-डे यूजर बेस है, लेकिन 30 मिनट की डिलीवरी के प्रति ग्राहकों के रुझान ने सभी के लिए सिनेरियो बदल दिया है।" इस व्यक्ति ने आगे कहा कि "फाइनल प्रोडक्ट पर अभी भी काम चल रहा है, लेकिन स्लॉटेड डिलीवरी बनी रह सकती है, और वे चुनिंदा SKU (स्टॉक कीपिंग यूनिट या आइटम) के साथ जल्दी शुरू करने की योजना बना रहे हैं।"

2024 के दौरान क्विक कॉमर्स सिनेरियो में काफी बदलाव आया है, और इसमें और भी बदलाव किए जा रहे हैं, जिसमें जेप्टो जैसी कंपनियां अपने डार्क स्टोर नेटवर्क के साथ-साथ SKU का भी आक्रामक रूप से विस्तार कर रही हैं। मुंबई स्थित यह स्टार्टअप दो महीने से भी कम समय में $1 बिलियन की फंडिंग हासिल करने के फाइनल फेज में है।

ये भी पढ़े:₹9999 में मिलेगा मोटो का धांसू 5G फोन, पहली सेल 12 बजे से; इसमें 50MP कैमरा भी

क्विक कॉमर्स सर्विस में मिलेंगे 20 हजार तक प्रोडक्ट्स

रिटेल इंडस्ट्री के अधिकारियों के अनुसार, इस दिवाली पर ई-कॉमर्स की लड़ाई क्विक कॉमर्स की ओर बढ़ जाएगी, क्योंकि ये प्लेटफॉर्म अपने प्रोडक्ट्स की संख्या बढ़ाकर कम से कम 20,000 तक कर देंगे।

इस महीने की शुरुआत में बेंगलुरु में लॉन्च किए गए फ्लिपकार्ट मिनट्स को नई दिल्ली और मुंबई में भी शुरू किया जा रहा है। ईटी ने 27 अगस्त को बताया कि ई-ग्रॉसर बिगबास्केट शेड्यूल डिलीवरी और क्विक ऑफरिंग के साथ क्विक-डिलीवरी मॉडल की ओर बढ़ रहा है।

फ्लिपकार्ट के लिए, मिनट्स इस समय सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है, जहां यह प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत श्रृंखला को ले जा रहा है - यह अपने मौजूदा लॉजिस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर और लैपटॉप और स्मार्टफोन जैसे प्रोडक्ट लिस्टिंग के कारण मौजूदा प्रतिस्पर्धियों पर एक बढ़त है। फ्लिपकार्ट का लक्ष्य इस साल फेस्टिव सीजन के आने तक लगभग 100 डार्क स्टोर ऑपरेट करना है।

1लैटिस और डेटाम इंटेलिजेंस के अनुमान के अनुसार, इस साल के पहले छह महीनों में भारत के ई-कॉमर्स मार्केट में मूल्य के आधार पर 18-20% की वृद्धि हुई है, जिसमें ग्रॉसरी सेल्स में 38% से ज्यादा की वृद्धि हुई है, जो मुख्य रूप से क्विक कॉमर्स में तेज वृद्धि से ही इंस्पायर्ड है।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म्स का अनुमान है कि भारत का क्विक कॉमर्स मार्केट 2025 तक 6 बिलियन डॉलर का हो जाएगा। ऑनलाइन ग्रॉसरी की लगभग 40% बिक्री अब क्विक कॉमर्स से होती है। 2021-23 के दौरान, इस सेगमेंट में 230% की वृद्धि हुई है, जिसका नेतृत्व टॉप तीन कंपनी - ब्लिंकिट, इंस्टामार्ट और जेप्टो ने किया है।

इस महीने की शुरुआत में एक रिसर्च नोट में, ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने फ्लिपकार्ट मिनट्स के बाजार में एंट्री प्लान के रूप में कम कीमत का उपयोग करने की रणनीति की ओर इशारा किया। नोट के अनुसार, जुलाई तक क्विक कॉमर्स का बाजार हिस्सेदारी ब्लिंकिट के लिए 40-45% होने का अनुमान है, इसके बाद स्विगी इंस्टामार्ट (20-25%), जेप्टो (15-20%) और बीबी नाउ (10-15%) का स्थान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें