जो बोलेंगे, वो गाने सुना देगा ये स्मार्ट स्पीकर; ₹3000 से भी सस्ते में खरीदने का मौका
अमेजन पर ग्राहकों को 3000 रुपये से कम कीमत पर स्मार्ट स्पीकर खरीदने का मौका मिल रहा है। सेल में Amazon Echo Pop स्पीकर को 40 प्रतिशत से ज्यादा छूट पर लिस्ट किया गया है।
अगर आप एक ऐसा स्पीकर चाहते हैं, जो बोलने भर से आपको मनपसंद गाने सुना दे या फिर घर की लाइट ऑन-ऑफ करने जैसे काम कर दे तो जबरदस्त डील का फायदा Amazon Great Indian Festival Sale में मिल रहा है। ग्राहक Amazon Echo Pop स्पीकर को 40 प्रतिशत से ज्यादा छूट के चलते 3000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। इसपर बैंक ऑफर्स का फायदा अलग से मिल रहा है, ऐसे में यह बेहतरीन वैल्यू डील साबित हो सकता है।
Amazon के पास स्मार्ट स्पीकर्स की बड़ी रेंज है, जिनमें से Echo Pop खूब पसंद किया जाता है। इस स्पीकर में हैंड्स-फ्री Alexa स्मार्ट असिस्टेंट का ऐक्सेस मिलता है और WiFi के अलावा Bluetooth कनेक्टिविटी भी ऑफर की जा रही है। यह स्पीकर इंटरनेट से कनेक्ट होने के बाद आपके बोलने भर से गाने सुना देता है और ढेर सारे काम कर सकता है। उदाहरण के लिए अगर आपके घर में स्मार्ट होम डिवाइसेज हैं तो इस स्पीकर में बोलने भर से उन्हें पावर ऑन या ऑफ करने जैसे काम हो जाते हैं।
इतनी कीमत पर आपका होगा स्मार्ट स्पीकर
Echo Pop की कीमत वैसे तो 4,999 रुपये है लेकिन Amazon Sale के दौरान इस डिवाइस को केवल 2,949 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसपर SBI बैंक कार्ड से भुगतान की स्थिति में 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है और इसकी कीमत 2,654 रुपये रह जाएगी। यह स्पीकर ग्रीन, ब्लैक, पर्पल और वाइट जैसे कलर ऑप्शंस में मौजूद है।
ऐसे हैं Echo Pop स्मार्ट स्पीकर के फीचर्स
स्मार्ट स्पीकर में बेहतरीन ऑडियो क्वॉलिटी मिलती है और स्टाइलिश डिजाइन दिया गया है। इसमें Amazon Music, Spotify, Jio Saavn और Apple Music के साथ अलेक्सा से बोलने भर से म्यूजिक सुना जा सकता है। इसके अलावा स्मार्ट लाइट्स, TV और गीजर जैसे डिवाइसेज भी इससे बोलने भर से ऑन या ऑफ किए जा सकते हैं। आप अलेक्सा से कविताएं या कहानियां सुनाने को कह सकते हैं। आप चाहें तो इस स्पीकर को एक ब्लूटूथ स्पीकर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं और फोन से कनेक्ट कर म्यूजिक प्ले कर सकते हैं।
ध्यान रहे, इंटरनेट सेवाओं का फायदा लेने के लिए आपके पास WiFi कनेक्शन होना जरूरी है। आप फोन से Hotspot इनेबल करते हुए भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।