₹18000 सस्ता मिल रहा 64MP फ्रंट, 32MP सेल्फी कैमरा वाला Motorola का फोल्डेबल फोन, अब हर किसी के बजट में
Motorola Razr 40 at Big Discount: मोटोरोला का क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन रेज़र 40 अमेजन की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में मोटोरोला का यह फोन लॉन्च प्राइस से 18000 रुपये की शानदार छूट पर मिल रहा है।
Motorola Razr 40 at Big Discount: मोटोरोला रेज़र 40 खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि मोटोरोला का यह क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन अमेजन की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में फोन के लॉन्च प्राइस से 18000 रुपये की शानदार छूट पर मिल रहा है। इतनी कम कीमत में फ्लिप फोन को खरीदने का बड़ा मौका है। मोटोरोला रेज़र 40 फोन की खासियत स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC प्रोसेसर है। मोटोरोला रेज़र 40 में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,200mAh की बैटरी है। चलिए आपको डिटेल में बताते हैं मोटो के इस फ्लिप फोन पर मिलने वाली पूरी डील के बारे में:
Motorola Razr 40 5G पर बम्पर डिस्काउंट
मोटोरोला ने रेज़र 40 फ्लिप फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट को 59,999 रुपए में लॉन्च किया था। अब यह फोन अमेजन पर 18,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 41,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके साथ ही अगर आप इसे सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो आप बैंक छूट का फायदा ले सकते हैं।
आप SBI क्रेडिट कार्ड के जरिये 750 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट पर मिल रहा है। मोटोरोला रेज़र 40 को सेज ग्रीन, समर लिलैक और वेनिला क्रीम कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Motorola Razr 40 में मिलते हैं ये खास फीचर्स
मोटोरोला रेज़र 40 में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9-इंच फुल-HD+ pOLED हाई डिस्प्ले और 1.5-इंच OLED बाहरी स्क्रीन है। फोन में 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,200mAh की बैटरी है। मोटोरोला रेज़र 40 स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC पर चलता है। फोन में डुअल रियर कैमरे हैं। फोन में ऑटोफोकस के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 120 डिग्री FOV के साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है। फोन में पंच-होल डिस्प्ले के साथ फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिलता है। फोन में वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP52 रेटिंग है। कनेक्टिविटी के मामले में इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, ई-सिम सपोर्ट, 5जी सपोर्ट मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।