Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Amazon announces date of Prime Day 2024 sale and here are some offers you will get

बल्ले-बल्ले! Amazon ने कन्फर्म कर दी अगली सेल की डेट, खुश कर देंगे ऑफर्स

लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon ने अपनी अगली बड़ी सेल की घोषणा कर दी है। इस महीने 20 जुलाई और 21 जुलाई हो Prime Day 2024 सेल आयोजित होने जा रही है, जिसमें प्राइम यूजर्स को ढेरों ऑफर्स मिलेंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 2 July 2024 01:52 PM
share Share

अगर आप भी ऑफर्स और डिस्काउंट्स के चलते ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं और फेस्टिव सेल का इंतजार करने वालों में से हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon की ओर से इसकी Prime Day Sale की घोषणा कर दी गई है और यह सेल महीने के आखिर में शुरू होगी। इस दौरान मिलने वाले डिस्काउंट्स और ऑफर्स की जानकारी दी गई है और सेल डेट कन्फर्म कर दी गई है।

Amazon India ने बताया है कि इसकी Prime Day 2024 सेल का आयोजन 20 और 21 जुलाई को किया जाएगा। यह सेल 20 जुलाई को मिडनाइट 12 बजे से शुरू होगी और 21 जुलाई को देर रात 11:59 बजे तक चलेगी। इस सेल के 8th एडिशन में ना सिर्फ खास डिस्काउंट्स का फायदा मिलने वाला है, बल्कि ढेरों प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए जाएंगे। इस सेल का एक्सक्लूसिव ऐक्सेस Prime Members को दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:OnePlus के 5G फोन ₹20 हजार से सस्ते में, इन दो मॉडल्स में से कोई भी खरीद लो

मिलेगा बैंक डिस्काउंट का फायदा

20 जुलाई और 21 जुलाई को आयोजित होने जा रही Amazon Prime सेल में ढेरों कूपन डिस्काउंट, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। प्लेटफॉर्म ने बताया बै कि सेल में ICICI Bank Credit/Debit cards, SBI Credit Cards से भुगतान पर 10 प्रतिशत की बचत की जा सकेगी। इसके अलावा ICICI Bank Credit Cards and SBI Credit Cards से EMI लेनदेन की स्थिति में भी छूट मिलेगी।

अमेजन ने बताया है कि इन दो दिनों में अलग-अलग ब्रैंड्स की ओर से ढेरों प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे। अमेजन के स्मार्ट टेक प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिलेगा और इनकी लिस्ट में स्मार्ट स्पीकर से लेकर FireTV Sticks तक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:अगले हफ्ते आ रहे हैं सबसे धाकड़ कैमरा फोन, Oppo Reno 12 5G सीरीज करेगी धमाल

अभी से ऐसे कर लें सेल की तैयारी

अगर आपको सेल में ढेरों प्रोडक्ट्स डिस्काउंट पर खरीदने हैं तो अभी से तैयारी कर लीजिए। जिन बैंक कार्ड्स पर डिस्काउंट मिलने वाला है, आप उनके साथ ही खरीददारी करें। इसके अलावा आपको Amazon Prime सब्सक्रिप्शन ले लेना चाहिए क्योंकि इसके बिना ऑफर्स का फायदा नहीं मिलेगा।

बाकी ऑफर्स की लिस्ट अगले कुछ दिनों में प्लेटफॉर्म पर शेयर की जाएगी और सेल से पहले तक इसकी माइक्रोसाइट भी Amazon पर देखने को मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें