Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazing deal get 12GB ram smartphone with iPhone like design in just 6499 rupees

महज ₹6499 में 12GB रैम वाला फोन, एकदम iPhone जैसा डिजाइन और गजब फीचर्स

बजट सेगमेंट में iPhone जैसे डिजाइन और 12GB रैम के साथ आने वाला itel A70 स्मार्टफोन खरीदने का बेहतरीन मौका ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रहा है। इस फोन पर बैंक ऑफर्स भी दिए गए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 1 July 2024 09:30 PM
share Share
Follow Us on

बजट सेगमेंट में एक के बाद एक दमदार स्मार्टफोन्स पेश किए जा रहे हैं और ग्राहकों के पास ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं। मजे की बात यह है कि आप 6,499 रुपये कीमत में पूरे 12GB रैम वाला धांसू स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। यह डील ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रही है और ग्राहक itel A70 को बेहद सस्ते में ऑर्डर कर सकते हैं।

itel A70 की सबसे खास बात यह है कि Memory Fusion टेक्नोलॉजी के साथ इसकी रैम क्षमता 12GB तक बढ़ जाती है। इसके अलाना फोन का डिजाइन पीछे से iPhone से मिलता-जुलता है और इसमें वैसा ही दिखने वाला कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। साथ ही फोन में आईफोन के डायनमिक आईलैंड फीचर की तर्ज पर ही Dynamic Bar फीचर मिलता है।

ये भी पढ़ें:अगले हफ्ते आ रहे हैं सबसे धाकड़ कैमरा फोन, Oppo Reno 12 5G सीरीज करेगी धमाल

मिल रहा खास ऑफर्स का फायदा

अमेजन पर itel A70 को 6,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है लेकिन इसपर कई बैंक ऑफर्स का फायदा मिल रहा है। इसके अलावा पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में ग्राहकों को 6,100 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है।

बजट फोन एज्यूर ब्लू, ब्रिलिएंट गोल्ड, फील्ड ग्रीन और स्टारलिश ब्लैक जैसे कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:OnePlus के 5G फोन ₹20 हजार से सस्ते में, इन दो मॉडल्स में से कोई भी खरीद लो

ऐसे हैं itel A70 के स्पेसिफिकेशंस

आईटेल स्मार्टफोन में 6.6 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले डायनमिक बार सपोर्ट के साथ दिया गया है और दमदार ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। इस फोन के बैक पैनल पर 13MP डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 10W चार्जिंग सपोर्ट USB टाइप-C सपोर्ट के साथ दिया गया है।

सिक्योरिटी और ऑथेंटिकेशन के लिए इस स्मार्टफोन में साइड फिंगरप्रिंट-स्कैनर मिलता है और यह प्रीमियम फिनिश वाले बैक पैनल के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें