Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Airtel will offer uninterrupted connectivity to pilgrims and devotees attending the Maha Kumbh 2025

महाकुंभ 2025 से पहले Airtel तैयार, टेंट सिटी में भी मिलता रहेगा फुल नेटवर्क

भारती एयरटेल की ओर से महा कुंभ 2025 में आने वालों को बेहतरीन कनेक्टिविटी का फायदा दिया जाएगा। इसके लिए अलग से कई कदम उठाए गए हैं और टावर सेटअप किए गए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और टेंट सिटी भी बनकर तैयार है। लाखों-करोड़ों श्रद्धालु इस आयोजन का हिस्सा बनने वाले हैं और मोबाइल कनेक्टिविटी में दिक्कत ना हो, इसके लिए टेलिकॉम कंपनी Airtel की ओर से बड़े कदम उठाए गए हैं। एयरटेल ने घोषणा की है कि इसकी ओर से कई नए मोबाइल टावर लगाए जाएंगे और तय किया जाएगा कि मेला परिसर में अच्छे से नेटवर्क मिलते रहें।

टेलिकॉम ऑपरेटर ने बताया है कि इसकी ओर से 287 नई मोबाइल साइट्स सेटअप की गई हैं। मौजूदा 340 साइट्स के अलावा अब इनके जरिए भी कनेक्टिविटी बेहतर की जाएगी। इसके अलावा कंपनी ने 74 किलोमीटर का फाइबर नेटवर्क भी बिछाया गया है। कंपनी ने मेला परिसर में कनेक्टिविटी के लिए खास 78 सेल ऑन व्हील्स (COW) भी तैयार किए गए हैं, जो भीड़भाड़ में कनेक्टिविटी का फायदा देंगे।

ये भी पढ़ें:TRAI ने दी चेतावनी! Free रीचार्ज के चक्कर में खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

आयोजन के दौरान नहीं आएगी नेटवर्क की दिक्कत

एयरटेल की कोशिश है कि सब्सक्राइबर्स को महाकुंभ 2025 के दौरान मोबाइल कनेक्टिविटी से जुड़ी कोई दिक्कत नहीं ना आने पाए। सिर्फ मेला परिसर ही नहीं, बल्कि प्रयागराज में हाईवे से लेकर रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट्स, होटल्स और हाई-ट्रैफिक एरिया में भी कॉल-ड्रॉप जैसी दिक्कतें नहीं आएंगी। कंपनी ने झूंसी, अरेल और संगम एरिया में भी तीन वॉर रूम्स सेटअप किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:इस न्यू ईयर ऑफर से हर कोई हैरान, पूरे 425 दिन चलेगा 2GB डेली डाटा वाला प्लान

कंपनी की डिजास्टर मैनेजमेंट टीम को जरूरी रिसोर्सेज, एक्सट्रा जेनरेटर्स, डीजल और क्रिटिकल एक्विपमेंट दिए जाएंगे, जिससे आयोजन के दौरान किसी टेक्निकल खामी के चलते सेवाएं प्रभावित ना हों। प्रयागराज ट्रैफिक पुलिस के साथ कोलैबरेशन में 780 से ज्यादा केयॉस्क सेटअप किए हैं, जिससे क्राउड मैनेजमेंट में मदद मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें