Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Airtel value plan with monthly cost of 166 rupees per month offers annual subscription

महीने का खर्च 166 रुपये, Airtel के इस वैल्यू प्लान में सालभर कॉलिंग और डाटा

एयरटेल कई ऐसे प्लान ऑफर कर रहा है, जो लंबी वैलिडिटी ऑफर करते हैं। अगर आपको कम खर्च पर ज्यादा फायदे चाहिए तो 2000 रुपये से कम कीमत वाले एनुअल वैल्यू प्लान का चुनाव किया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 04:22 PM
share Share
Follow Us on

टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल की ओर से कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं लेकिन लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स के लिए बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती है। अगर आप मोबाइल डाटा के लिए WiFi या फिर दूसरे SIM का इस्तेमाल करते हैं तो वैल्यू प्लान से चुनाव किया जा सकता है। ऐसे प्लान डेली मोबाइल डाटा नहीं ऑफर करते लेकिन इनमें लंबी वैलिडिटी के साथ कॉलिंग और लिमिटेड डाटा मिलता है।

अगर बाकी प्लान्स के मुकाबले तुलना करें तो कंपनी 2000 रुपये से कम कीमत वाले प्लान में पूरे साल की वैलिडिटी ऑफर करती है। इस प्लान के साथ महीने का खर्च 166 रुपये के करीब आता है और रोज के करीब 5.4 रुपये खर्च करने होंगे। सालभर आप जितनी चाहें, उतनी कॉलिंग कर सकते हैं और सीमित डाटा भी जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:Airtel यूजर्स के लिए Apple Music एकदम फ्री, यह है क्लेम करने का आसान तरीका

ऐसा है Airtel का वैल्यू प्लान

कंपनी का एनुअल वैल्यू प्लान 1,999 रुपये का है और इसके साथ पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इससे रीचार्ज करने की स्थिति में सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिल जाता है। प्लान 24GB डाटा इस पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए देता है। इसके अलावा सब्सक्राइबर्स रोज 100 SMS भी भेज सकते हैं।

प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में Airtel Xstream सब्सक्रिप्शन मिल जाता है और यूजर्स वीडियो कंटेंट फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके अलावा Apollo 24/7 Circle का 3 महीने का ऐक्सेस मिलता है और यूजर्स को Free Hello Tunes भी मिल जाती हैं।

ये भी पढ़ें:मौका! Airtel के 100 रुपये से सस्ते तीन प्लान, केवल 11 रुपये में अनलिमिटेड डाटा

एक्सट्रा डाटा के लिए यह विकल्प भी

अच्छी बात यह है कि अगर आपका लिमिटेड डाटा खत्म हो जाता है तो आप डाटा बूस्टर प्लान्स का चुनाव कर सकते हैं। इन बूस्टर प्लान्स में कोई कॉलिंग या SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं लेकिन अतिरिक्त डाटा जरूर मिल जाता है। ये प्लान्स महंगे नहीं होते और एक्सट्रा डाटा के लिए इनसे कभी भी रीचार्ज किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें