Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Airtel plans under 100 rupees offering unlimited data starting from just 11 rupees

मौका! Airtel के 100 रुपये से सस्ते तीन प्लान, केवल 11 रुपये में अनलिमिटेड डाटा

भारती एयरटेल की ओर से कई डाटा-ओनली प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं। इनमें से 100 रुपये से कम कीमत वाले तीन प्लान्स अनलिमिटेड डाटा का मजा दे रहे हैं, आप इनकी लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 08:21 AM
share Share
Follow Us on

टेलिकॉम ऑपरेटर Bharti Airtel की ओर से कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जाते हैं, जिनके साथ अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा दिया जा रहा है। हालांकि ये सभी प्लान महंगे हैं और केवल एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को इनका बेनिफिट मिल रहा है। खास बात यह है कि 100 रुपये से कम कीमत वाले तीन डाटा ओनली प्लान्स अनलिमिटेड डाटा बेनिफट दे रहे हैं।

अगर आपको लिमिटेड टाइम के लिए अनलिमिटेड डाटा का फायदा चाहिए तो एयरटेल के सस्ते डाटा ओनली प्लान्स का चुनाव किया जा सकता है। ये प्लान्स किसी भी ऐक्टिव प्लान के साथ रीचार्ज किया जा सकता है और मौजूदा प्लान खत्म होने का इंतजार नहीं करना होता। आप चाहे 5G यूजर हों या फिर 4G, ये प्लान अनलिमिटेड डाटा ऑफर कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें:Airtel यूजर्स के मजे, 200 रुपये से सस्ते प्लान में 22 से ज्यादा OTT फ्री

एयरटेल का 11 रुपये वाला प्लान

एयरटेल की ओर से सबसे सस्ता अनलिमिटेड डाटा प्लान 11 रुपये में ऑफर किया जा रहा है। यह प्लान 1 घंटे के लिए वैलिड होता है और यूजर्स घंटेभर बिना किसी लिमिट के डाटा ऐक्सेस कर सकते हैं। हालांकि प्लान 10GB की FUP (फेयर यूजेस पॉलिसी) लिमिट ऑफर करता है।

एयरटेल का 49 रुपये वाला प्लान

अगर आप पूरे दिन अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल करना चाहते हैं तो 49 रुपये वाले प्लान का चुनाव किया जा सकता है। इससे रीचार्ज करने के बाद आप पूरे दिन के लिए बिना किसी लिमिट के लिए डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लान 20GB की FUP (फेयर यूजेस पॉलिसी) लिमिट ऑफर करता है।

ये भी पढ़ें:28 दिनों वाले प्लान में 3 महीने Disney+ Hotstar फ्री, Airtel यूजर्स के पास मौका

एयरटेल का 99 रुपये वाला प्लान

अनलिमिटेड डाटा वाला सबसे महंगा डाटा ओनली प्लान 99 रुपये का है और यह दो दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। यानी दो दिनों तक के लिए कोई डेली डाटा लिमिट लागू नहीं होती है। बता दें, प्लान 20GB की डेली FUP (फेयर यूजेस पॉलिसी) लिमिट ऑफर करता है।

आप जानते होंगे, इन प्लान्स से रीचार्ज करने के लिए एक ऐक्टिव प्लान होना जरूरी है क्योंकि इनमें कोई कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें