Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Airtel is offering apple music subscription for free here is how to claim that

Airtel यूजर्स के लिए Apple Music एकदम फ्री, यह है क्लेम करने का आसान तरीका

भारती एयरटेल की ओर से इसके सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री Apple Music का ऐक्सेस ऑफर किया जा रहा है। कंपनी 6 महीने तक के लिए यह सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है और इसे Airtel Thanks ऐप में क्लेम किया जा सकेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 12:45 PM
share Share

बीते दिनों टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपनी म्यूजिक स्ट्रीमिंग सेवा Wynk Music को बंद करने का फैसला किया है और अब इसके विकल्प के तौर पर कंपनी सब्सक्राइबर्स को Free Apple Music सेवा दे रही है। यानी जिन यूजर्स को अब तक Wynk Music का सब्सक्रिप्शन मिल रहा था, उन्हें अब Apple Music की मदद से पसंदीदा गाने सुनने का विकल्प मिलेगा। आपको बता दें, Apple Music म्यूजिक और पॉडकास्ट स्ट्रीम करने से जुड़ा ग्लोबल प्लेटफॉर्म है।

ऐपल म्यूजिक प्लेटफॉर्म फ्री नहीं है। एयरटेल सब्सक्राइबर्स को इसका ऐक्सेस सीमित समय के लिए फ्री में दिया जा रहा है और इसके बाद भुगतान करना होगा। एयरटेल ने कन्फर्म किया है कि एलिजिबल यूजर्स को 6 महीने तक के लिए फ्री Apple Music सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। वहीं अगर यूजर्स पहले ही ऐपल की ओर से फ्री सब्सक्रिप्शन क्लेम कर चुके हैं तो उन्हें 6 महीने में से कम कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:₹200 से कम में Jio और Airtel के बेस्ट वैल्यू प्लान्स, फ्री कॉलिंग और डाटा भी

ऐसे काम करेगा फ्री Apple Music ऑफर

एयरटेन ने बताया है कि यूजर्स को अधिकतम 6 महीने के लिए फ्री Apple Muisc सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। उदाहरण के लिए, अगर किसी यूजर ने पहले ऐपल की ओर से दो महीने के लिए फ्री में ऐपल म्यूजिक ऐक्सेस किया था तो उसे चार महीने के लिए फ्री में इसका फायदा मिलेगा। इस ऑफर का फायदा उन सब्सक्राइबर्स को दिया जा रहा है, जिन्हें इससे पहले तक Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा था।

ये भी पढ़ें:28 दिनों वाले प्लान में 3 महीने Disney+ Hotstar फ्री, Airtel यूजर्स के पास मौका

ऐसे क्लेम कर सकते हैं फ्री Apple Music

अगर आप एयरटेल यूजर हैं और फ्री ऐपल म्यूजिक सब्सक्रिप्शन का फायदा पाना चाहते हैं तो आपको Airel Thanks App में जाना होगा। यहां पर Apple Music के बैनर पर टैप करने के बाद आपको एलिजिबल होने पर फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा दिया जाएगा। यह ऑफर Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स के लिए उपलब्ध है। फ्री पीरियड खत्म होने के बाद हर महीने 99 रुपये का भुगतान इस सेवा के लिए करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें