Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Airtel users can get free netflix recharge plan with this only prepaid plan

Airtel यूजर्स के लिए Netflix का मजा Free, इस प्लान से करना होगा रीचार्ज

टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल की ओर से केवल एक एयरटेल प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में यूजर्स को Netflix का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है। यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और डेली डाटा देता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Fri, 19 April 2024 03:08 PM
share Share
Follow Us on

पसंदीदा मूवीज, वेब सीरीज और शो देखने के लिए अब OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन लेना होता है। भारत में उपलब्ध वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाओं में से सबसे महंगा सब्सक्रिप्शन Netflix का है। हालांकि, एयरटेल की ओर से प्रीपेड सब्सक्राइबर्स को एकदम फ्री में नेटफ्लिक्स का कंटेंट देखने का मौका दिया जा रहा है। यह बेनिफिट एंटरटेनमेंट प्लान से रीचार्ज करवाने की स्थिति में मिलता है।

एयरटेल के पास बेशक प्रीपेड प्लान्स का बड़ा पोर्टफोलियो है लेकिन केवल एक प्लान से रीचार्ज करने पर भी फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। अच्छी बात यह है कि इस प्लान के साथ Netflix का Basic सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसका फायदा यह है कि यूजर्स मोबाइल या टैबलेट की स्क्रीन के अलावा लैपटॉप या स्मार्ट टीवी की बड़ी स्क्रीन पर भी कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं। वहीं, मोबाइल प्लान्स यह फायदा नहीं देते।

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स के लिए Netflix एकदम FREE, इन 12 प्लान्स से रीचार्ज करने पर मजे ही मजे

एयरटेल का Free Netflix वाला प्लान

फ्री में नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन ऑफर करने वाला नेटफ्लिक्स का इकलौता प्लान 1,499 रुपये का है। यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इससे रीचार्ज करने की स्थिति में सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावा रोज 100 SMS भेजने का विकल्प मिल जाता है। साथ ही यह रीचार्ज प्लान रोज 3GB डेली डाटा का फायदा देता है।

प्लान के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इसके साथ Apollo 24/7 Circle ऐक्सेस के अलावा, फ्री हेलोट्यून्स और Wynk Music सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। यूजर्स को 84 दिनों के लिए ही Netflix (Basic) सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है, जिसे Airtel Thanks ऐप में जाकर क्लेम किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:गजब! 75 रुपये में 24 OTT सेवाओं का मजा; SonyLIV और ZEE5 सब लिस्ट में

बता दें, कंपनी एलिजिबल यूजर्स को इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा भी दे रही है। इसके लिए यूजर के क्षेत्र में कंपनी की 5G सेवाएं उपलब्ध होनी चाहिए और उसके पास 5G स्मार्टफोन होना जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें