Airtel यूजर्स के मजे, 200 रुपये से सस्ते प्लान में 22 से ज्यादा OTT फ्री; एक्सट्रा डाटा भी
भारती एयरटेल की ओर से कई ऐसे प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिनके साथ फ्री OTT बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। हम उन प्लान्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 200 रुपये से कम है।
भारती एयरटेल के पास बड़ा प्रीपेड यूजरबेस है और कंपनी अपने सब्सक्राइबर्स को कई प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प देती है। हालांकि, यूजर्स को केवल चुनिंदा प्लान्स के साथ ही फ्री OTT सब्सक्रिप्शन का फायदा मिल रहा है। खास बात यह है कि यूजर्स एक ऐसे प्लान से भी रीचार्ज कर सकते हैं, जो 200 रुपये से भी कम कीमत में 22 से ज्यादा OTT सेवाओं का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है।
एयरटेल यूजर्स को Airtel Xstream Play के साथ सिंगल ऐप में ढेरों OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन लेने और कंटेंट देखने का विकल्प मिल जाता है। हालांकि इसके लिए Xstream Play का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। खास बात यह है कि चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स के साथ यह प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है और ये प्लान्स 200 रुपये से भी कम कीमत पर शुरू हो रहे हैं।
Airtel का फ्री OTTs वाला सस्ता प्लान
अगर आप एयरटेल सब्सक्राइबर हैं और एक्सट्रा डाटा के साथ फ्री OTTs का फायदा पाना चाहते हैं तो केवल 181 रुपये कीमत वाले प्लान्स से रीचार्ज करना होगा। यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 15GB एक्सट्रा डाटा का फायदा दिया जा रहा है। डाटा-ओनली प्लान होने के चलते इसमें कोई कॉलिंग या SMS जैसे बेनिफिट्स नहीं मिलते।
प्लान अतिरिक्त बेनिफिट्स के तौर पर Airtel Xstream Play Premium सब्सक्रिप्शन पूरे 30 दिनों के लिए ऑफर कर रहा है। इसके साथ 22 से ज्यादा OTT सेवाओं का फायदा मिल जाता है और इनका कंटेंट ऐक्सेस किया जा सकता है। इस OTT सेवाओं की लिस्ट में SonyLIV, Lionsgate Play, Aha, Chaupal, Hoichoi और SunNxt वगैरह शामिल हैं।
इस प्लान से रीचार्ज करने का भी विकल्प
यूजर्स 149 रुपये वाले प्लान से भी रीचार्ज कर सकते हैं क्योंकि उसमें भी 22 से ज्यादा OTT सेवाओं का ऐक्सेस Airtel Xstream Play सब्सक्रिप्शन के साथ मिल जाता है। हालांकि, यह प्लान केवल 1GB एक्सट्रा डाटा ऑफर कर रहा है और इसकी वैलिडिटी मौजूदा ऐक्टिव प्लान जितनी होती है। हालांकि, OTT बेनिफिट्स पिछले प्लान की तरह 30 दिनों के लिए ही मिल रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।