Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Only 28 days validity airtel plan with free disney plus hotstar for three months

28 दिनों वाले प्लान में तीन महीने तक Disney+ Hotstar फ्री, केवल Airtel यूजर्स के पास मौका

भारती एयरटेल की ओर से कई प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं और इनमें से कई OTT सब्सक्रिप्शन देते हैं। कंपनी का एक प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है लेकिन इसमें तीन महीने के लिए OTT का मजा मिल रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 11:20 AM
share Share
Follow Us on

फेवरेट मूवीज, वेब सीरीज या वीडियो कंटेंट देखना चाहें तो OTT सेवाएं पहली पसंद बन गई हैं। इनपर आप जब चाहें कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं और लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता। अगर आप OTT सब्सक्रिप्शन के लिए अलग से खर्च नहीं करना चाहते तो ऐसे प्लान्स से रीचार्ज कर सकते हैं, जिनके साथ इनका कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन मिलता है। खास बात यह है कि Airtel यूजर्स को तो 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान में पूरे तीन महीने के लिए Free Disney+ Hotstar का फायदा मिल रहा है।

आम तौर पर फ्री OTT का फायदा ग्राहकों को लंबी वैलिडिटी वाले महंगे प्लान्स में मिलता है। इसी तरह ज्यादातर प्लान्स उतने दिनों के लिए ही OTT सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं, जितनी उनकी वैलिडिटी है। Airtel के पास एक ऐसा प्लान है, जो अपनी वैलिडिटी से तीन गुना ज्यादा वक्त के लिए OTT सेवा का ऐक्सेस दे रहा है। आइए आपको Free Disney+ Hotstar वाले इस प्रीपेड टैरिफ प्लान के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें:Jio या Airtel नहीं.. इस कंपनी के पास Free Netflix वाले सबसे सस्ते प्लान

Airtel का फ्री Disney+ Hotstar वाला प्लान

अगर आप भारती एयरटेल सब्सक्राइबर हैं तो 549 रुपये खर्च करते हुए फ्री OTT बेनिफिट्स ऑफर करने वाले इस प्लान से रीचार्ज कर सकते हैं। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें रोज 3GB डेली डाटा मिलता है। इससे रीचार्ज करने के बाद सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का विकल्प मिल जाता है और रोज 100 SMS भी भेजे जा सकते हैं।

प्लान से रीचार्ज करने वालों को पूरे तीन महीने के लिए Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा Airtel Xstream Play Premium ऐक्सेस के साथ 22 से ज्यादा OTT सेवाओं का कंटेंट देखने का विकल्प मिल जाता है और ये बेनिफिट्स 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलते हैं। बाकी Airtel Thanks बेनिफिट्स के साथ Apollo 24/7 Circle ऐक्सेस और फ्री हेलोट्यून्स मिलती हैं।

ये भी पढ़ें:₹200 से कम में Jio और Airtel के बेस्ट वैल्यू प्लान्स, फ्री कॉलिंग और डाटा भी

खास बात यह है कि अगर आपके क्षेत्र में एयरटेल की 5G सेवाएं उपलब्ध हैं और आपके पास 5G स्मार्टफोन है तो आपको कंपनी की ओर से अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें