Airtel यूजर्स के लिए बुरी खबर! हमेशा के लिए ये सर्विस बंद कर रही है कंपनी
एयरटेल ने अपनी Wynk Music सेवा बंद करने का फैसला किया है। इस लोकप्रिय सेवा को बंद करने से जुड़ा कदम एयरटेल की ओर से Apple के साथ हुई पार्टनरशिप के पास उठाया गया है।
भारती एयरटेल सब्सक्राइबर्स को कई प्लान्स से रीचार्ज करने की स्थिति में फ्री में ऐड-फ्री म्यूजिक सुनने का विकल्प मिलता है। हालांकि, बड़ा झटका देते हुए कंपनी ने अपनी Wynk Music सेवा बंद करने का फैसला किया है। करीब 10 साल पहले लॉन्च हुई इस सेवा को बंद करने से जुड़ा कदम एयरटेल की ओर से Apple के साथ हुई पार्टनरशिप के पास उठाया गया है।
एयरटेल ने हाल ही में Apple के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की, जिसके बाद Wynk Music के बंद होने की खबर सामने आ रही है। इस पार्टनरशिप के साथ यूजर्स को Apple Music का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। यानी कि जिन यूजर्स ने Wynk Music का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ले रखा था, अब उन्हें ऐपल म्यूजिक का फायदा म्यूजिक सुनने के लिए लेना होगा।
आपको परेशान होने की जरूरत नहीं
बेशक एयरटेल की लोकप्रिय म्यूजिक स्ट्रीमिंग सेवा बंद होने जा रही है लेकिन इसका सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को परेशान नहीं होना चाहिए। Wynk Music के बंद होने के साथ ही मौजूदा यूजर्स को Apple Music का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। यानी कि आप ऐड-फ्री म्यूजिक का मजा आगे भी ले सकेंगे। इससे जुड़ी बाकी जानकारी अगले कुछ सप्ताह में सामने आएगी।
साल के आखिर तक मिलेगा फायदा
ऐपल म्यूजिक का फायदा एयरटेल यूजर्स को Wynk Music प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को इस साल के आखिर तक मिलने लगेगा। कंपनी ने फिलहाल Wynk Music को बंद करने की तारीख नहीं बताई है लेकिन इससे जुड़े कयास लगातार लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा संभव है कि चुनिंदा एयरटेल प्लान्स से रीचार्ज करने की स्थिति में Airtel Music का फ्री सब्सक्रिप्शन मिले।
बता दें, ऐपल म्यूजिक के मौजूदा इंडिविजुअल प्लान की कीमत भारती में 99 रुपये प्रतिमाह है। वहीं, Wynk Music का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 49 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस से शुरू होता है। देखना होगा कि यूजर्स को उनकी मौजूदा प्लेलिस्ट्स माइग्रेट करने का विकल्प मिलता है या नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।