Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Only Airtel Users have a chance to get over 20 OTT Suscriptions free with these plans

20 से ज्यादा OTT सब्सक्रिप्शन एकदम FREE, केवल Airtel यूजर्स के पास मौका

भारती एयरटेल सब्सक्राइबर्स को कई रीचार्ज प्लान्स के साथ OTT सेवाओं का फायदा मिल रहा है। आप तीन ऐसे प्लान्स में से चुन सकते हैं, जो 20+ OTTs का ऐक्सेस Xstream Play के साथ देते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 07:08 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय टेलिकॉम मार्केट में बड़े मार्केट शेयर वाले ऑपरेटर Airtel की ओर से कई रीचार्ज प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं और यूजर्स के पास बड़े पोर्टफोलियो में से चुनने का विकल्प है। खास बात यह है कि चुनिंदा रीचार्ज प्लान्स के साथ OTT सेवाओं का फ्री या कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। तीन प्लान तो ऐसे भी हैं, जिनसे रीचार्ज करने पर 20 से ज्यादा OTTs का फायदा मिलता है।

ग्राहक अक्सर OTT कंटेंट देखने के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन फीस का भुगतान करते हैं। दिक्कत तब होती है, जब एक अच्छा कंटेंट किसी एक प्लेटफॉर्म और दूसरा किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर रिलीज होता है। ऐसे में ढेर सारी OTT सेवाओं के लिए पेमेंट करना पड़ता है। विकल्प के तौर पर आप ऐसे प्लान्स में से चुन सकते हैं, जिनके साथ 20+ OTT सेवाओं का ऐक्सेस मिल जाए।

एकसाथ ऐसे मिलता है 20+ OTTs का फायदा

एयरटेल की ओर से Xstream Play सेवा के साथ OTT कंटेंट देखने का विकल्प दिया जाता है। इसके साथ सब्सक्राइबर्स को SonyLiv से लेकर Eros Now, Chaupal, HoiChoi और Lionsgate Play जैसे ढेर सारे प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट देखने का विकल्प मिल जाता है। यानी कि अगर आपको Xstream Play का ऐक्सेस मिल रहा है तो आप ढेर सारे OTTs का कंटेंट एकसाथ देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:मौका! सस्ते रीचार्ज में 12 OTT सब्सक्रिप्शन फ्री, SonyLIV और ZEE5 सब लिस्ट में

आप Airtel Xstream Play का ऐक्सेस देने वाले प्लान्स की लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

181 रुपये वाला Airtel OTT प्लान

अगर 20 से ज्यादा OTTs सस्ते में चाहिए तो इस प्लान से रीचार्ज करना बेहतर होगा। यह डाटा वाउचर है और 15GB एक्सट्रा डाटा ऑफर करता है। आप किसी भी ऐक्टिव बेस प्लान के साथ, उतने ही वैलिडिटी पीरियड के लिए इससे रीचार्ज कर सकते हैं। इसमें 28 दिनों के लिए Airtel Xstream Play का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है और यूजर्स ढेर सारे OTT प्लेटफॉर्म्स ऐक्सेस कर सकते हैं।

449 रुपये वाला Airtel OTT प्लान

अगर आपको 3GB डेली डाटा की जरूरत है तो इस प्लान से रीचार्ज किया जा सकता है। यह 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा रोज 100 SMS भी इसके साथ मिलते हैं। Airtel Xstream Play सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स ढेर सारा OTT कंटेंट ऐक्सेस कर सकते हैं और एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स भी इस प्लान का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें:FREE में देखना चाहते हैं Netflix के शो? आपके जरूर काम आएगा ये जुगाड़

838 रुपये वाला Airtel OTT प्लान

सब्सक्राइबर्स को इस प्लान से रीचार्ज करने पर 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 3GB डेली डाटा का फायदा मिल रहा है। इसके अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS और एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स मिलते हैं। Airtel Xstream Play के अलावा इसके साथ फ्री Amazon Prime सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें