Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Airtel is offering over 1GB daily data and calling for free to users in north east here is why

पूरे 1.5GB डेली डाटा और कॉलिंग FREE दे रहा है Airtel, इन यूजर्स को मिल रहा फायदा

Bharti Airtel की ओर से चुनिंदा सब्सक्राइबर्स को एकदम फ्री में अतिरिक्त डाटा का फायदा दिया जा रहा है। कंपनी ऐसा उन सब्सक्राइबर्स को राहत देने के लिए कर रही है, जो प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 04:37 PM
share Share

टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल की ओर से चुनिंदा सब्सक्राइबर्स को एकदम फ्री में अतिरिक्त डाटा का फायदा दिया जा रहा है। कंपनी ऐसा उन सब्सक्राइबर्स को राहत देने के लिए कर रही है, जो प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हैं। नॉर्थ-ईस्ट सर्कल में रहने वाले प्रीपेड एयरटेल यूजर्स को कंपनी 1.5GB डाटा और कॉलिंग तय वक्त के लिए फ्री में ऑफर कर रही है। इसके अलावा पोस्टपेड यूजर्स को भी बेनिफिट्स दिए गए हैं।

पिछले कई दिनों से त्रिपुरा, मणिपुर, मिजोरम और मेघालय में हो रही भारी बारिश के चलते नॉर्थ-ईस्ट के इन राज्यों में बाढ़ की गंभीर स्थिति बनी हुई है। कई लोग अब भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हुए हैं और कुछ की जान भी गई है। यही वजह है कि एयरटेल ने इन राज्यों में रहने वाले अपने यूजर्स को राहत देते हुए फ्री कॉलिंग, डाटा और एक्सट्रा वैलिडिटी जैसी सेवाएं देने का ऐलान किया है। उम्मीद है कि इस तरह इन क्षेत्रों में फंसे लोग एकदूसरे से जुड़े रह सकेंगे और मदद मंगवा पाएंगे।

 

ये भी पढ़ें:Airtel यूजर्स की टेंशन खत्म, महीनेभर अनलिमिटेड 5G डाटा दे रहा है सबसे सस्ता प्ला

यूजर्स को दिए जा रहे ये अतिरिक्त बेनिफिट्स

एयरटेल ने बताया है कि नॉर्थ-ईस्ट के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे इसके सब्सक्राइबर्स को रोज 1.5GB डेली डाटा मिलेगा। इसके अलावा वे फ्री में अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी ले सकते हैं। प्रीपेड यूजर्स को ये बेनिफिट्स 4 दिनों के लिए ऑफर किए जा रहे हैं। पोस्टपेड यूजर्स को भी तुरंत बिल भरने की जरूरत नहीं है और उनके बिल भरने की डेडलाइट 30 दिन बढ़ा दी गई है।

यानी कि ना सिर्फ प्रीपेड यूजर्स बिना रीचार्ज करवाए डाटा और कॉलिंग कर सकते हैं, बल्कि पोस्टपेड यूजर्स को 1 महीने बाद बिल भरने का मौका मिल रहा है जिससे वे अभी एकदम निश्चिंत रहें।

ये भी पढ़ें:20 से ज्यादा OTT सब्सक्रिप्शन एकदम FREE, केवल Airtel यूजर्स के पास मौका

इस राज्य में शुरू हुई इंट्रा-सर्कल रोमिंग सर्विस

कंपनी ने हाल ही में त्रिपुरा में अपनी Intra-Circle Roaming (ICR) सेवा की शुरुआत की है। ICR के साथ यूजर्स नेटवर्क कमजोर होने या फिर लो-नेटवर्क कनेक्टिविटी की स्थिति में भी आसानी से कॉलिंग की जा सकेगी। बाकी प्रोवाइडर्स भी एयरटेल के नेटवर्क एक्सेस कर सकेंगे और इस ढांचे का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स को आपस में कनेक्टेड रख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें