Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel launches a new 133 rupees international roaming plan valid in over 180 countries

Airtel लाया केवल 133 रुपये वाला सस्ता प्लान, 180 से ज्यादा देशों में मिलेगा फायदा

भारती एयरटेल की ओर से 133 रुपये कीमत वाला एक नया प्लान पेश किया गया है, जो 180 से ज्यादा देशों में वैलिड है। यह एक इंटरनेशनल रोमिंग प्लान है और इसके साथ ढेरों बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Tue, 23 April 2024 10:00 AM
share Share
Follow Us on

टेलिकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए कम कीमत में जबरदस्त इंटरनेशनल रोमिंग पैक लॉन्च कर दिया है। इस प्लान का फायदा उन सब्सक्राइबर्स को मिलने वाला है, जो विदेश यात्रा पर जाते रहते हैं। कंपनी ने बताया है कि इस इंटरनेशनल रोमिंग प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में 180 से ज्यादा देशों में ढेरों बेनिफिट्स मिलेंगे।

एयरटेल अपने नए रोमिंग पैक के साथ ढेर सारे डाटा के अलावा इन-फ्लाइट WiFi और कस्टमर सपोर्ट जैसे फायदे भी दे रहा है। आपको बता दें कि इंटरनेशनल रोमिंग प्लान करीब 183 देशों में मान्य है। इसके लिए यूजर्स को 133 रुपये प्रतिदिन खर्च करने होंगे। आइए जानते हैं कि यह प्लान कैसे काम करेगा और इसमें कौन-कौन से फायदे मिलने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:Airtel यूजर्स के लिए Netflix का मजा Free, इस प्लान से करना होगा रीचार्ज

सब्सक्राइबर्स को दिया जाएगा लोकल सिम

नए प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में सब्सक्राइबर्स को लोकल सिम कार्ड दिया जाएगा। यानी कि वे जिस देश में यात्रा कर रहे हैं, टेलिकॉम कंपनी वहां का इंटरनेशनल सिम कार्ड प्रोवाइड करेगी। इस सिम कार्ड में डाटा अलाउंस के अलावा इन-फ्लाइट WiFi और कस्टमर सपोर्ट जैसे फायदे शामिल हैं। 133 रुपये रोज के खर्च पर ये ढेरों फायदे दिए जाएंगे।

133 रुपये कीमत वाले इंटरनेशनल रोमिंग प्लान को यूजर्स Airtel Thanks App पर ऐक्टिवेट कर सकते हैं। कंपनी वेबसाइट पर जाकर अपना नंबर एंटर करने के बाद भी इस प्लान का फायदा लिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:गजब! 75 रुपये में 24 OTT सेवाओं का मजा; SonyLIV और ZEE5 सब लिस्ट में

विदेश यात्रा के लिए ये 2 प्लान्स भी उपलब्ध

इंटरनेशनल रोमिंग पैक्स की बात करें तो 649 रुपये का प्लान भी मौजूद है। पूरे दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले प्लान में यूजर्स को 500MB डाटा के अलावा 100 मिनट कॉलिंग और 10 SMS भेजने का विकल्प मिलता है। इस प्लान का फायदा अमेरिका, यूरोप, गल्फ कंट्रीज, एशिया और अफ्रीका में दिया जा रहा है।

सब्सक्राइबर्स 755 रुपये कीमत वाले इंटरनेशनल रोमिंग पैक से रीचार्ज कर सकते हैं। इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को 5 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1GB डाटा मिल जाता है। हालांकि, इसमें बाकी बेनिफिट्स नहीं मिलते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें