Airtel ने मौज करा दी, 148 रुपये वाले प्लान में 20 से ज्यादा OTT एकदम FREE
भारती एयरटेल की ओर से कई एंटरटेनमेंट प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिनमें से सबसे सस्ता 148 रुपये का है। इस रीचार्ज प्लान के साथ 20 से ज्यादा OTT सेवाओं का कंटेंट देखने का मौका Free में दिया जा रहा है।
टेलिकॉम मार्केट में रिलायंस जियो और भारती एयरटेल दो सबसे बड़े नाम हैं और दोनों की ओर से ही ढेरों प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं। इन दिनों यूजर्स उन प्लान्स से रीचार्ज करवाना बेहतर समझते हैं, जिनके साथ OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। Airtel और Jio दोनों कई प्लान्स के साथ फ्री OTT का फायदा देते हैं, वहीं एयरटेल 150 रुपये से भी सस्ते प्लान में 20 से ज्यादा OTT सेवाओं का मजा दे रहा है।
लोकप्रिय OTT सेवाओं का कंटेंट देखने के लिए यूजर्स को अलग-अलग सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है और कई बार इसके लिए बड़ी रकम खर्च करनी होती है। अब मोबाइल रीचार्ज तो वैसे भी यूजर्स करवाते ही हैं, बेहतर है कि ऐसे प्लान का चुनाव किया जाए, जो बाकी फायदों के साथ कॉम्प्लिमेंटरी OTT सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करे। Airtel का 148 रुपये वाला प्लान ऐसे कई मामले में बेहतर है।
148 रुपये वाला Airtel OTT प्लान
एयरटेल के 148 रुपये वाले प्लान का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसका रीचार्ज किसी ऐक्टिव प्लान के साथ भी करवाया जा सकता है। आपको मौजूदा प्लान की वैलिडिटी खत्म होने का इंतजार नहीं करना होता क्योंकि यह 148 रुपये वाला रीचार्ज अतिरिक्त डाटा का फायदा देता है। यह एक डाटा बूस्टर है और पहले से ऐक्टिव प्लान जितनी वैलिडिटी के लिए 15GB अतिरिक्त डाटा ऑफर करता है।
डाटा-ओनली प्लान होने के चलते भले ही अन्य कॉलिंग या SMS बेनिफिट्स ना मिलते हों लेकिन अतिरिक्त डाटा के साथ OTT सब्सक्रिप्शन जरूर मिल जाता है। यूजर्स को इस रीचार्ज के बाद एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर Airtel Xstream Play का FREE ऐक्सेस पूरे 28 दिनों के लिए मिल जाता है। यह सेवा सब्सक्राइबर्स को 20 से ज्यादा OTTs का कंटेंट स्ट्रीम करने का विकल्प देती है।
देख सकते हैं ये लोकप्रिय OTT कंटेंट
Airtel Xstream Play के साथ 28 दिनों तक जिन OTTs का मजा फ्री मिलेगा, उनकी लिस्ट में SonyLIV से लेकर Lionsgate Play तक शामिल हैं। इनके अलावा Fancode, Eros Now, hoichoi, ManoramaMAX और बाकी सेवाओं के शोज, वेब सीरीज और मूवीज मोबाइल, टैबलेट या टीवी स्क्रीन पर स्ट्रीम की जा सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।