Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel announced ipl bonanza offers launched new data packs and more

IPL फैन्स की बल्ले-बल्ले, एयरटेल ने करोड़ों ग्राहकों को दिया खास तोहफा

क्रिकेट लवर्स के लिए खुशखबरी है। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने आज अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल लिमिटेड पीरियड के IPL बोनांजा ऑफर शुरू करने की घोषणा की है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 March 2024 03:52 PM
share Share

क्रिकेट लवर्स के लिए खुशखबरी है। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने आज अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल लिमिटेड पीरियड के IPL बोनांजा ऑफर शुरू करने की घोषणा की है। एयरटेल ने नए डेटा पैक लॉन्च किए हैं, साथ ही मौजूदा डेटा पैक के बेनिफिट्स को भी रिवाइज किया है। इसके अलावा, एयरटेल डिजिटल टीवी यूजर्स के क्रिकेट देखने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए स्टारस्पोर्ट्स के साथ भी जुड़ा है। आइए एयरटेल यूजर्स के लिए लॉन्च किए गए IPL बोनांजा ऑफर पर नजर डालते हैं...

एयरटेल आईपीएल बोनान्जा डेटा पैक

एयरटेल ने अपने मौजूदा अनलिमिटेड डेटा पैक 49 रुपये और 99 रुपये को रिवाइज कर क्रमशः 39 रुपये और 79 रुपये के दो नए स्पेशल पैक में बदल दिया है। एयरटेल ने कहा कि इन पैक्स को IPL 2024 के लिए कस्टमाइज्ड किया गया है ताकि एयरटेल क्रिकेट फैन्स को सीमलेस कनेक्टिविटी प्रदान की जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि मैचों की स्ट्रीमिंग के दौरान उनका डेटा खत्म न हो।

एयरटेल 39 रुपये का डेटा पैक

एयरटेल 39 रुपये डेटा पैक (पहले इसकी कीमत 49 रुपये थी) अब 1 दिन की वैलिडिटी (उसी दिन आधी रात) के साथ 20GB की एफयूपी लिमिट के साथ अनलिमिटेड डेटा प्रदान करता है। प्रतिदिन 20GB खत्म हो जाने के बाद, इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps तक हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:2 महीने FREE चलाएं 300 Mbps ब्रॉडबैंड, होली धमाका ऑफर लाई ये कंपनी

एयरटेल 49 रुपये का डेटा पैक

एयरटेल ने 30 दिनों के लिए विंक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन जोड़कर अपने मौजूदा 49 रुपये के डेटा पैक को रिवाइज्ड किया है। डेटा पैक यूजर्स को 1 दिन की वैलिडिटी के साथ 20GB की एफयूपी लिमिट के साथ अनलिमिटेड डेटा प्रदान करता है। प्रतिदिन 20GB उपयोग खत्म हो जाने के बाद, इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps तक हो जाएगी। विंक म्यूजिक बेनिफिट नया जोड़ा गया है और पहले इस प्लान में नहीं मिलता था।

एयरटेल 79 रुपये का डेटा पैक

एयरटेल डेटा पैक, जो पहले 99 रुपये का हुआ करता था, अब 79 रुपये की स्पेशल कीमत के साथ रिचार्ज के लिए उपलब्ध है। यह एयरटेल डेटा पैक यूजर्स को 20GB की डेली एफयूपी लिमिट के साथ अनलिमिटेड डेटा प्रदान करता है और 2 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्रतिदिन 20GB डेटा समाप्त हो जाने के बाद, इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी। इसका मतलब है कि इस पैक कुल 40GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा।

एयरटेल के अनुसार, इन डेटा पैक के साथ रिचार्ज करना तभी सफल होगा जब ग्राहक के पास मेन अकाउंट में वैलिडिटी हो, और एक बेस प्लान एक्टिव हो।

ये भी पढ़ें:पूरे आठ साल तक नया रहेगा Samsung का यह डिवाइस, मिलते रहेंगे नए-नए फीचर्स

एयरटेल डिजिटल टीवी यूजर्स के लिए स्टार स्पोर्ट्स 4G

प्रीपेड यूजर्स के लिए केवल डेटा पैक ही नहीं बल्कि, एयरटेल ने यह भी घोषणा की है कि एयरटेल डीटीएच यूजर्स के लिए, एयरटेल डिजिटल टीवी ने इस IPL में क्रिकेट फैन्स के शानदार एक्सपीरियंस के लिए एयरटेल डिजिटल टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स की 4K सर्विस लाने के लिए स्टार स्पोर्ट्स के साथ साझेदारी की है। एयरटेल ने कहा, इसके साथ, यूजर 22 मार्च, 2024 से एयरटेल के साथ अपने स्ट्रीमिंग डिवाइस पर IPL 2024 का आनंद ले सकते हैं।

 

 

(स्टोरी क्रेडिट- टेलीकॉमटॉक)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें